CM Dhami

सीएम धामी ने स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी

415 0

देहरादून। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत अब राजधानी में इलेक्ट्रानिक बसों का परिचालन प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने गुरुवार को आईएसबीटी से एयरपोर्ट और एयरपोर्ट-पेसिफिक गोल्फ़ (सहस्त्रधारा) रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि इससे शहर वासियों और पर्यटकों को बहुत सुविधा होगी। लाेगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा और पर्यावरण भी बेहतर होगा। साथ ही खर्च में भी बहुत कमी आएगी।

इन पांच बसों के आईएसबीटी से एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा रोड पर 18 स्टापेज बनाए गए हैं। इनमें आईएस बीटी, कारगी चौक, विधानसभा, जोगीवाला, मोहकमपुर, डोईवाला क्रासिंग और एयरपोर्ट शामिल हैं। इसी प्रकार एयरपोर्ट- पेसिफिक गोल्फ़ (सहस्त्रधारा) जाने वाली बस के लिए जो बस स्टाप निर्धारित किए गए हैं उनमें डोईवाला क्रॉसिंग, मोहकमपुर, जोगीवाला, विधानसभा, आराघर चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क,पेसिफिक गोल्फ़ के नाम शामिल है। आईएसबीटी से एयरपोर्ट का किराया 200 रुपये निर्धारित किया गया है।

CM Dhami

देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत चलने वाली इलेक्ट्रिक बस परियोजना में 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा जिसमें से फिलहाल 15 बसें प्राप्त हो चुकीं हैं। इलेक्ट्रिक बस के संचालन का मुख्य उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है। इन बसों के संचालन से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण कम होगा और नागरिकों को कम लागत में बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

स्वामित्व अभिलेख के शत-प्रतिशत वितरण के लिए लगाएं शिविर : सीएम धामी

वर्तमान में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड 10 बसों का संचालन दो रूटों आईएसबीटी से राजपुर रोड एवं आईएसबीटी से सेलाकुई पर किया जा रहा है जिसमें अब तक कुल 892091 यात्रियों द्वारा यात्रा की गयी है। अभी तक देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 10 बसों से 1. 78 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। ये बस एक बार पूर्ण चार्ज करने पर लगभग 150 से 180 किमी तक चल सकती है। यूटीसी डिपो ट्रांसपोर्ट नगर में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक सविता कपूर खजान दास, आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार जिलाधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका, नगर आयुक्त मनुज गोयल, अपर मुख्य कार्यकरी अधिकरी एडीएम कृष्ण कुमार मिश्रा वित्त नियंत्रक तन्जीम अली के साथ विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Post

हंगामेदार मानसून सत्र के बीच भावुक हो गए नायडू, बोले- संसद में जो हो रहा, उससे मैं बहुत दुखी हूं

Posted by - August 11, 2021 0
संसद के हंगामेदार मानसून सत्र के बीच राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू बुधवार को भावुक हो गए। वे संसद में होने…
Savin Bansal

कंडरियाना वासियों का होगा विस्थापन, डीएम ने गठित की समिति

Posted by - September 24, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल (Savin Bansal) ने बुधवार को आपदा प्रभावित दूरस्थ किमाडी-कंडरियाणा गांव का दौरा कर प्रभावितों की समस्या…
CM Dhami

राज्यपाल व सीएम ने सराहा ओपन यूनिवर्सिटी का कांसैप्ट

Posted by - December 28, 2023 0
हल्द्वानी/ देहरादून: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अष्टम दीक्षांत समरोह में राज्यपाल (रि.) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM…