Congress

महंगाई के खिलाफ संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन- जनता महंगाई से त्रस्त है

439 0

नई दिल्ली: महंगाई को लेकर संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना पर विपक्ष चर्चा करना चाहता है लेकिन सरकार मुंह फेर रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस (Congress) ने आज फिर से संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि अगर सदन चला तो भाजपा के लिए महंगाई पर जवाब देना मुश्किल होगा। शायद इसलिए ही भाजपा संसद के सदनों को दो दिन से स्थगित कर रही है। कांग्रेस सांसदों ने कहा कि ये जन आवाजें हैं और सदन स्थगित करने से नहीं दबेगी। जनता महंगाई से त्रस्त है और हमें इसका कष्ट है।

कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए कई ट्वीट किए हैं। कांग्रेस ने लिखा कि “बेरोजगारी से मिले निजात, जब संसद में हो इसकी बात… आज युवा रोजगार के लिए तरस रहा है, मगर भाजपा है कि संसद में उनके लिए उठती आवाजें तक नहीं सुनना चाहती। भाजपा सदन स्थगित नहीं कर रही, बल्कि युवाओं के खिलाफ साजिश कर रही है।”

“कांग्रेस चाहती है कि जनता की रोटी पर टैक्स न लगे और इसलिए संसद में GST पर चर्चा हो। मगर भाजपा का तो लक्ष्य ही जनता की थाली पर वार करना है- इसलिए दो दिन से सदन स्थगित किए जा रहे हैं। कांग्रेस ने तय किया है कि अग्निपथ के जरिए युवाओं के भविष्य और सेना के सम्मान से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। मगर भाजपा है कि उसे न सेना के सम्मान से सरोकार है और न ही युवाओं के भविष्य से प्यार- लिहाजा दो दिन से सदन स्थगित किए जा रहे हैं।”

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष के हंगामे पर पलटवार करते हुए कहा कि “जिनका पूरा राजनीतिक जीवन संसदीय परंपराओं का अपमान करते बीता हो। आज वे संसदीय कार्यवाही न हो इसके लिए अपने आप को समर्पित कर रहे हैं। राहुल गांधी से भाजपा के कार्यकर्ता पूछ रहे हैं कि आपने अपने संसदीय इतिहास में लोकसभा में कितने निजी सदस्य विधेयक लाए। जिन्होंने अमेठी के सांसद होने के नाते एक प्रश्न न किया हो,जिन्होंने अमेठी छोड़कर वायनाड जाने के बाद 2019 के शीतकालीन सत्र में 40% की उपस्थिती रखी हो।”

 

प्रेरणा अरोड़ा पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केस दर्ज

Related Post

CM Yogi

अटल जी ने जिस यूपी की आधारशिला रखी थी, उसको आगे बढ़ा रही डबल इंजन की सरकार: सीएम योगी

Posted by - December 25, 2023 0
आगरा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 99वीं जयंती पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM…
CM Yogi

ठाकुरजी के दिखाए मार्ग पर चलकर विकसित भारत की परिकल्पना में देना होगा योगदान : योगी

Posted by - August 26, 2024 0
मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने साेमवार काे कान्हा की नगरी मथुरा में कहा कि मैं प्रदेशवासियों को श्री…