collision

तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, पांच की मौत

519 0

मेदिनीनगर। जिले में बारात से लौट रही एक कार(Car) नवीनगर- जपला मुख्य मार्ग पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव के पास अनियंत्रित होकर नहर(Canal) में गिर गई। इससे कार(Car) में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। उन्हें उत्तर प्रदेश के वाराणसी बीएचयू अस्पताल भेजा गया।

मृतकों में सारे लोग झारखंड के छतरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। छतरपुर से ही बारात बिहार के नवीनगर गई थी। मृतकों में छतरपुर के खाटिन निवासी रंजीत कुमार, खजुरी निवासी अभय कुमार, सड़मा के अक्षय कुमार एवं छतरपुर के शुभम कुमार और बबलू कुमार शामिल हैं।

बताया जाता है कि बिहार के नबीनगर के दीघा गांव में बारात में शामिल होने के बाद सारे लोग कार(Car) से लौट रहे थे। रविवार तड़के करीब चार बजे नवीनगर-जपला मुख्य पथ पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में कार(Car) अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 5 की मौत

इससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को यूपी के वाराणसी बीएचयू अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।

घटना के बाद अकौनी गांव के लोगों ने किसी तरह वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला, वहीं घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।

हादसों का शनिवार! अलग-अलग दुर्घटनाओं में 15 की मौत, 17 घायल

Related Post

पुलिस ने जब्ता दो करोड़ 60 लाख का 11 कुन्तल गांजा

पुलिस ने ज़ब्त किया दो करोड़ 60 लाख का 11 कुन्तल गांजा

Posted by - March 16, 2021 0
एसटीएफ ललितपुर पुलिस और नाॅरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले…
अजय कुमार लल्लू

CCA के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर पुलिसिया कार्रवाई की, न्यायिक जांच हो : अजय कुमार लल्लू

Posted by - December 22, 2019 0
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (NRC) को लेकर उत्तर प्रदेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन को…