देश भर में मिले 72,330 नए कोरोना संक्रमित

देश भर में मिले 72,330 नए कोरोना संक्रमित

627 0

देश में बृहस्पतिवार से 45 साल और इससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का काम शुरू हो गया। इस बीच, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 72,330 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में अब तक महामारी की चपेट में आए कुल लोगों की संख्या।,22,21,665 हो गई है।
टीकाकरण अभियान का दायरा और गति बढ़ाने के लिए केंद्र ने पूरे अप्रैल भर सरकारी छुट्टियों के दौरान भी सभी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों को संचालित करने का निर्णय किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को बृहस्पतिवार को पत्र लिखकर उनसे इसके लिए आवश्यक प्रबंध करने के लिए कहा है।

मंत्रालय ने कहा,   कोविड-19 के टीकाकरण की गति और कवरेज को बढ़ाने के लिए 31 माार्च को सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद यह कदम उठाया गया है। यह निर्णय कोविड-19 टीकाकरण के लिए राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के साथ भारत सरकार के अग्रसक्रिय एवं क्रमिक रुख के अनुरूप है।   मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण की प्रक्रिया की नियमित समीक्षा और निगरानी उच्चतम स्तर पर जारी है।देश में अभी तक कुल 6.5 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। इनमें स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी, 60 साल से अधिक आयु के लोग और अन्य बीमारियों से पीडÞित 45 साल से अधिक आयु के लोग शामिल हैं। देश में 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को टीका लगाने का काम शुरू हुआ था।

नीरव मोदी की बहन और बहनोई के खिलाफ जारी वारंट पर रोक

इसके बाद टीकाकरण के दूसरे चरण में एक मार्च से 60 साल से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीडÞित 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीके लगने शुरू हुए थे। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 82,60,293 एचसीडब्ल्यू को पहली खुराक और 52,50,704 एचसीडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। वहीं 91,74,171 एफएलडब्ल्यू को पहली खुराक और 39,45,796 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी गई है।

टीकाकरण के 75वें दिन 31 मार्च को 20,63,543 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें से 17,94,166 लोगों को पहली खुराक और 2,69,377 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में लगातार कोविड-19 के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों में से 84.61 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से थे। इसने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आए जो इस वर्ष सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 39,544 नए मामले सामने आए। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 4,563 और कर्नाटक में 4,225 नए मामले सामने आए।

देश में अभी 5,84,055 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.78 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 31,489 उपचाराधीन मामले बढ़े हैं। इनमें से 78.9 प्रतिशत उपचाराधीन मामले महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब में हैं। अकेले महाराष्ट्र में ही 61 प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं।

Related Post

priyanka gandhi

फडणवीस का रेमडेसिविर की जमाखोरी करना मानवता के खिलाफ अपराध: प्रियंका गांधी

Posted by - April 19, 2021 0
नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने महाराष्ट्र में एक फार्मा कंपनी के निदेशक से पूछताछ से…
malaika arora

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की ग्लोइंग स्किन का जानें देसी नुस्खा

Posted by - August 5, 2020 0
  मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के साथ-साथ यंग और ग्लोइंग स्किन के लिए भी काफी मशहूर हैं।…
Eknath Shinde

स्पीकर चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे ने पुराने विधानसभा अध्यक्षों का किया जिक्र

Posted by - July 3, 2022 0
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में आज स्पीकर का चुनाव हो गया है। बीजेपी से उम्मीदवार राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) को जीत…
CM Dhami

उत्तराखंड में 40 हजार से अधिक बालिकाओं को 1.72 अरब रुपये की सहायता

Posted by - March 28, 2025 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को नंदा गौरा योजना के तहत 40,504 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष…
सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने विदेश में फंसे भारतीयों को दी सलाह, कहा कि ‘जो जहां हैं,वहीं रहें’

Posted by - April 13, 2020 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ‘कोविड-19’ को लेकर जारी पूर्णबंदी के कारण विदेश में फंसे भारतीयों को सोमवार को सलाह…