5 लोगों की हत्या से हड़कंप, भाई ने ही खत्म कर दिया पूरा परिवार

118 0

चंडीगढ़। हरियाणा के अंबाला जिले में पांच लोगों की हत्या (Murder) से हड़कंप मच गया है। यहां भाई ने अपने ही सगे भाई के पूरे परिवार को खत्म कर दिया। इतना ही नहीं रात में उनके शवों को जलाने का प्रयास भी किया। जब पुलिस को इस घटना की सूचना हुई तो पुलिस अधीक्षक रात करीब तीन बजे घटनास्थल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए।

अंबाला के नारायणगढ़ के रतोर खेतो गांव में रविवार देर रात इस जघन्य अपराध (Murder) को अंजाम दिया गया है। यहां सगे भाई ने भाई के परिवार को खत्म कर दिया और रात में शवों को जलाने का प्रयास किया। इसकी सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अधजले शवों को अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचाया।

वहीं इस घटना में घायल पिता को नारायणगढ़ में एडमिट कराया गया है। जबकि सात साल की घायल बच्ची को चंडीगढ़ रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, भाई ने जमीन विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

Related Post

IED Blast

बर्फ फैक्ट्री का कंप्रेसर फटने से मजदूर की मौत, परिवार समेत संचालन फरार

Posted by - May 13, 2022 0
मुजफ्फरपुर। मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के सांढा डंबर गांव में बर्फ फैक्ट्री(Factory) का कंप्रेसर(Compressor) गुरुवार की फट गया। विस्फोट इतना…