corona cases

देश में एक दिन में मिले 3.49 लाख कोरोना संक्रमित

765 0

नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर।,69,60,172 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान संक्रमण के कारण 2,767 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या।,92,311 पर पहुंच गई है।

2,767 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा  1,92,311 पर पहुंचा

संक्रमण के मामले बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है और देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,82,751 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.82 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 83.05 प्रतिशत रह गई है।

कोरोना के तूफान से देश जल्द बाहर निकलेगा : मोदी

आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर।,40,85,110 हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.13 प्रतिशत रह गई है।   भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे।

26 लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों का हो रहा उपचार

वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 25 अप्रैल तक 27,79,18,810 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 17,19,588 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

एक दिन में जिन 2,767 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 676 की महाराष्ट्र, 357 की दिल्ली, 222 की उत्तर प्रदेश, 218 की छत्तीसगढ़, 208 की कर्नाटक, 152 की गुजरात, 110 की झारखंड और 104 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में हुई।

देश में इस महामारी से अब तक कुल।,92,311 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 63,928 लोगों की महाराष्ट्र, 14,283 की कर्नाटक, 13,475 की तमिलनाडु, 13,898 की दिल्ली, 10,959 की उत्तर प्रदेश, 10,884 की पश्चिम बंगाल, 8,356 की पंजाब और 7,616 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई।

 

Related Post

Election commission

लोकसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने शुरू किए अनेक ऑनलाइन मोबाइल ऐप

Posted by - April 21, 2024 0
चण्डीगढ। हरियाणा के मतदाताओं की सुविधा के लिए 18वें लोकसभा आम चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान भारत निर्वाचन आयोग…