Jahreele sharab in ayodhya

अयोध्या में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर

807 0
अयोध्या। अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र गोसाईगंज में जहरीली शराब (Poisonous Drinking in Ayodhya) पीने से 2 लोगों की मौत हो गई और 3 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा है कि दोषियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।

जिले के ग्रामीण क्षेत्र गोसाईगंज में जहरीली शराब (Poisonous Drinking in Ayodhya) का कहर सामने आया है। जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर है। मौके की नजाकत को देखते हुए सूचना मिलते ही जिले के डीएम और एसएसपी गांव में पहुंच गए हैं और उन्होंने परिजनों से मुलाकात की है।

घटना के बाद ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह जहरीली शराब पंचायत चुनाव को देखते हुए होली के मौके पर बांटी गई थी। जहरीली शराब बांटने का आरोप निवर्तमान प्रधान पर ही लगा है।

गांव में पहुंचे डीएम और एसएसपी

मामला जनपद अयोध्या के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के डफरपुर मजरा तिर्लोकपुर का है। यहां पर प्रधानी चुनाव के प्रत्याशियों के द्वारा होली के मौके पर ग्रामीणों में शराब बांटे जाने की बात सामने आई। डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि इस घटना के शिकार लोगों में से एक को अंबेडकरनगर में इलाज के लिए भेजा गया। 2 लोगों को लखनऊ रेफर किया गया। लखनऊ ले जाते वक्त 1 शख्स की मौत हो गई और एक शख्स को गंभीर हालत में अयोध्या के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा है कि दोषियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।

Related Post

uttar pradesh

देश को 5 ट्रिलियन डाॅॅलर इकॉनमी बनाने में उत्तर प्रदेश निभा रहा अहम भूमिका

Posted by - August 14, 2022 0
लखनऊ। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में देश के कई प्रदेश अलग-अलग क्षेत्रों में खुद को…
Uma Bharti was overwhelmed seeing the arrangements of Maha Kumbh

महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को देख अभिभूत हुईं उमा भारती, सीएम योगी की जमकर तारीफ की

Posted by - January 13, 2025 0
महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को महाकुम्भ नगर। पौष पूर्णिमा के शाही स्नान के साथ प्रयागराज महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) की शुरुआत…