corona vaccination in maharastra

UP: 9 पत्रकारों समेत 13 सौ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, 5 की मौत

562 0
लखनऊ। यूपी में कोरोना के संक्रमित (Corona Poitive) मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को पूरे प्रदेश से 9 पत्रकारों समेत 13 सौ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित (Corona Poitive) पाए गए। वहीं पांच लोगों की मौत भी हो गई।

होली पर कोरोना वायरस (Corona Poitive)  का प्रकोप बरकरार है। प्रदेश के 65 जनपदों में 1300 से ज्यादा मरीज मिले। वहीं राजधानी में नौ पत्रकार कोरोना की चपेट (Corona Poitive)  में आ गए हैं। राजधानी में अब तक के सर्वाधिक केस मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 1,19,075 लोगों के सैम्पल जुटाए गए। इसमें 1368 मरीज कोरोना की चपेट में मिले। वहीं पांच मरीजों की मौत हो गई. इसमें दो लखनऊ, एक कानपुर नगर, एक वाराणसी व एक आगरा के मरीज की कोरोना ने जान ली है। होली के बाद संक्रमण बढ़ने का खतरा और बढ़ गया है। ऐसे में आशा-एएनएम बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का घर-घर जाकर ब्योरा भी जुटा रही हैं। कोविड कंट्रोल रूम में बाहर से आने वाले लोगों के नम्बर पर कॉल कर 14 दिन तक मॉनिटरिंग की जाएग। उधर मरीजों का रिकवरी रेट 96 फीसद के पास आ गई है। वर्तमान में 8,669 मरीज कोरोना के एक्टिव हैं। वहीं 299 मरीजों ने वायरस को मात दी है। राजधानी में 910 के करीब कंटेन्मेंट जोन हैं।

मार्च में कब-कितने केस

1 मार्च को 87 मरीज पाए गए. वहीं 2 मार्च को 105, 3 मार्च को 77, 4 मार्च को 119, 5 मार्च को 128, 6 मार्च को 131, 7 मार्च को 117, 8 मार्च को 103, 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128, 11 मार्च को 146, 12 मार्च को 167, 13 मार्च को 156, 14 मार्च को 178 ,15 मार्च को 151 मरीज 24 घंटे में राज्य में पाए गए. वहीं 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321, 19 मार्च को 393, 20 मार्च 442, 21 मार्च को 496, 22 मार्च को 542, 23 मार्च को 638, 24 मार्च को 737, 25 मार्च को 826, 26 मार्च को 1032, 27 मार्च को 1061,28 को 1446, 29 मार्च को 1368 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई।

लखनऊ में टूटा रिकॉर्ड, 499 मरीज मिले

राजधानी में होली के दिन कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। 24 घंटे में रविवार को 499 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। यह मार्च के सर्वाधिक मरीज हैं। वहीं दो की मौत हो गई।इसके अलावा नौ पत्रकार, एक पत्रकार की बेटी पॉजिटिव मिली। इसके अलावा इंदिरा नगर 35, गोमती नगर 20, मानक नगर 12, आलमबाग 12, सुशांत गोल्फ सिटी 12, महानगर 15, हजरतगंज 18, अलीगंज 12, तालकटोरा 10,आशियाना 9, चौक में 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

Related Post

CM Yogi

सात वर्षों में प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या दोगुनी हुई: योगी

Posted by - February 28, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को कहा कि पिछले सात वर्ष में उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्रों…
PM Modi

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Posted by - October 21, 2022 0
लखनऊ। दीपावली की पूर्व संध्या पर 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) अयोध्या में दीपोत्सव (Deepotsav) का शुभारंभ…
CM Yogi

आह्लादित है मन, धन्य हो गया जीवन: सीएम योगी

Posted by - November 10, 2023 0
लखनऊ। धर्मनगरी अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)…