CORONA in UP

राजधानी में रविवार सुबह कोरोना विस्फोट, 125 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

865 0
लखनऊ। सड़कों पर बेधड़क घूम रहे लोग न तो मास्क का इस्तेमाल कर रहे और न ही भीड़ से बचने का प्रयास करते दिख रहे हैं। इस वजह से राजधानी में कोरोना (Corona Positive) के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। रविवार सुबह कुल 125 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। इसके साथ ही राजधानी के कोविड अस्पतालों में आरटीपीसीआर जांच में तेजी लाई जा रही है।

लखनऊ में सड़कों पर बेधड़क घूम रहे लोग न तो मास्क का इस्तेमाल कर रहे और न ही भीड़ से बचने का प्रयास करते दिख रहे हैं। इस वजह से राजधानी में कोरोना (Corona Positive) के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। रविवार सुबह कुल 125 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है।

लोगों में दहशत, कहीं फिर न हो जाए लॉकडाउन

राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव (Corona Positive)मरीजों के आंकड़े हजार के पार हो गए। इससे लोगों में दहशत है। साथ ही उन्हें यह भी डर है कि कहीं तेजी से बढ़ते मरीजों के कारण एक बार फिर से 2020 वाली नौबत ना आ जाए। कहीं फिल से लॉकडाउन न हो जाए। फिर से बढ़ते हुए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केसों ने सभी को सदमे में डाल दिया है।

कोरोना मरीज एक हजार पार

प्रदेश में 5,392 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए। लखनऊ में 1041 मरीज सर्वाधिक पाए गए । कानपुर नगर में 171, प्रयागराज 299, गाजियाबाद 55, वाराणसी 226 पाए गए हैं। कुल 14 मरीजों की प्रदेश में कोरोना से मौत हो गई। वहीं छह की लखनऊ में मौत हो गई।

पिछले 24 घंटे के आंकड़े

पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 3 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं और 14 लोगों की मौत हो गई। मलिहाबाद सीएचसी अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 1,66,110 सैंपल की जांच की गई। इसमें 76,000 आरटीपीसीआर जांच में 3290 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब तक कुल 3,52,36,205 सैंपलों की जांच की गई है।

Related Post

AK Sharma inspected the preparations for Chhath festival in Barabanki

सभी पूजा स्थलों में जीरो वेस्ट पर्व मनाने के लिए उचित व्यवस्था किया जाए: एके शर्मा

Posted by - November 5, 2024 0
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे बाराबंकी जनपद पहुंचकर…
Obra-C

ओबरा सी से 660 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू, ऊर्जा मंत्री ने सभी कार्मिकों को दी हार्दिक बधाई

Posted by - December 27, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए Obra-C 2×660 मेगावाट पावर प्लांट…