CORONA in UP

राजधानी में रविवार सुबह कोरोना विस्फोट, 125 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

887 0
लखनऊ। सड़कों पर बेधड़क घूम रहे लोग न तो मास्क का इस्तेमाल कर रहे और न ही भीड़ से बचने का प्रयास करते दिख रहे हैं। इस वजह से राजधानी में कोरोना (Corona Positive) के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। रविवार सुबह कुल 125 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। इसके साथ ही राजधानी के कोविड अस्पतालों में आरटीपीसीआर जांच में तेजी लाई जा रही है।

लखनऊ में सड़कों पर बेधड़क घूम रहे लोग न तो मास्क का इस्तेमाल कर रहे और न ही भीड़ से बचने का प्रयास करते दिख रहे हैं। इस वजह से राजधानी में कोरोना (Corona Positive) के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। रविवार सुबह कुल 125 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है।

लोगों में दहशत, कहीं फिर न हो जाए लॉकडाउन

राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव (Corona Positive)मरीजों के आंकड़े हजार के पार हो गए। इससे लोगों में दहशत है। साथ ही उन्हें यह भी डर है कि कहीं तेजी से बढ़ते मरीजों के कारण एक बार फिर से 2020 वाली नौबत ना आ जाए। कहीं फिल से लॉकडाउन न हो जाए। फिर से बढ़ते हुए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केसों ने सभी को सदमे में डाल दिया है।

कोरोना मरीज एक हजार पार

प्रदेश में 5,392 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए। लखनऊ में 1041 मरीज सर्वाधिक पाए गए । कानपुर नगर में 171, प्रयागराज 299, गाजियाबाद 55, वाराणसी 226 पाए गए हैं। कुल 14 मरीजों की प्रदेश में कोरोना से मौत हो गई। वहीं छह की लखनऊ में मौत हो गई।

पिछले 24 घंटे के आंकड़े

पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 3 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं और 14 लोगों की मौत हो गई। मलिहाबाद सीएचसी अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 1,66,110 सैंपल की जांच की गई। इसमें 76,000 आरटीपीसीआर जांच में 3290 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब तक कुल 3,52,36,205 सैंपलों की जांच की गई है।

Related Post

CM Yogi Adityanath

यूपी पहला ऐसा राज्‍य जहां 29 करोड़ से अधिक टीकाकरण और 10 करोड़ से अधिक हुए टेस्‍ट

Posted by - March 30, 2022 0
लखनऊ: सर्वाधिक आबादी वाले यूपी (UP) में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) के कुशल प्रबंधन का परिणाम है कि दूसरे…
CM Yogi paid tribute to Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel

एक भारत-श्रेष्ठ भारत व सुरक्षित भारत की पृष्ठभूमि में सरदार पटेल की सोच, प्रयास व परिश्रमः योगी

Posted by - December 15, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल वर्तमान भारत के शिल्पी थे। उनका…

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सेंध, साल्वर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

Posted by - August 6, 2021 0
यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 में अभ्यर्थी की जगह साल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले…