bihar Result

10वीं का रिजल्ट जारी, सिमुलतला विद्यालय की पूजा कुमारी ने किया टॉप

898 0

पटना। बिहार शिक्षामंत्री ने 10वीं के रिजल्‍ट घोषित (10th Result Released) कर दिए हैं। 3 छात्र इस वर्ष की परीक्षा में टॉपर बने हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं

 दसवीं परीक्षा में पूजा कुमारी ने किया टॉप

बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में छात्रा पूजा कुमारी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। पूजा कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा हैं। इस साल सिमुलतला का रिजल्ट शानदार रहा है। सिमुलतला के 13 छात्र टॉप 10 में शामिल है।  इस साल दसवीं परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल से कम रहा है।
  • दोपहर तीन बजे जारी होगा बिहार बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट।
  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा रिजल्ट।
  • बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in है।
  • इस साल 16.84 लाख छात्रों ने दी है दसवीं की परीक्षा।
  • साल 2019 में 80.73 फीसदी रहा था दसवीं का रिजल्ट।

 78 फीसदी विद्यार्थी पास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार बोर्ड के दसवीं परीक्षा में इस साल 78 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।

 
5 चरणों में ऐसे चेक करें दसवीं परीक्षा का रिजल्ट
  • विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online.in के जरिए दसवीं परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं। नीचे
  • विद्यार्थियों को रिजल्ट देखने के विभिन्न चरणों के बारे में बताया जा रहा है।
  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in है।
  • यहां होम पेज पर ही आपको दसवीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
  • जिस पर क्लिक करने के  बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

    बोर्ड की वेबसाइट्स

  • onlinebseb.in
  • biharboardonline.com
  • biharboard.online.inृ
  • biharboardonline.bihar.gov.in
बिहार बोर्ड के दसवीं परीक्षा का रिजल्ट जारी
बिहार बोर्ड ने दसवीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। दसवीं कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षा 17 से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी।

Related Post

बीजेपी में फूट

अजित पवार के साथ सरकार बनने पर बीजेपी में फूट, एकनाथ बोले- समर्थन लेना थी भूल

Posted by - November 27, 2019 0
मुंबई। महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार के साथ सरकार गठन को लेकर बीजेपी में विरोध के स्वर सुनाई दे…

अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ आइपीएस तबादला

Posted by - February 28, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूबे की कानून-व्यस्था की समीक्षा करने के बाद रविवार को एक आईपीएस सहित 28 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें वाराणसी के एसपी सुरक्षा भी शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट से दो एडीसीपी का भी तबादला किया गया है। वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात आइपीएस अफसर आदित्य लग्हे को वाराणसी में ही एएसपी क्राइम के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार सोनकर को एएसपी क्राइम आगरा से एएसपी देवरिया, डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी क्राइम अलीगढ़ से एएसपी कन्नौज, दयाराम को एएसपी अमेठी से एएसपी चंदौली, रामसेवक गौतम एएसपी उत्तरी बाराबंकी से एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर, प्रेमचंद एएसपी चंदौली को एएसपी एसआईटी लखनऊ, राजेश कुमार तृतीय एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद को एएसपी सिटी सहारनपुर, अवधेश सिंह एएसपी जालौन को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, विनोद कुमार एएसपी कन्नौज को एएसपी सोनभद्र, सुरेश चंद्र रावत एडीसीपी उत्तरी लखनऊ को एएसपी सिद्धार्थनगर, अखिलेश नारायण सिंह एएसपी उत्तरी मेरठ को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओम प्रकाश सिंह सेकेंड एएसपी सोनभद्र को एएसपी शामली, अरुण कुमार दीक्षित पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस एएसपी नक्सल वाराणसी को एएसपी एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय, मायाराम वर्मा एएसपी सद्धार्थनगर को एएसपी क्राइम आगरा, विनीत भटनागर एएसपी क्राइम सहारनपुर को एएसपी सिटी मेरठ, विनोद कुमार पाण्डेय एएसपी उन्नाव को एएसपी अमेठी, श्रवण कुमार सिंह एएसपी ट्रैफिक वाराणसी को एडीसीपी उत्तरी लखनऊ, आशुतोष शुक्ला एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर को डिप्टी कमाडेंट पीएसी बरेली, रामयश सिंह एएसपी देवरिया को डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज, राकेश कुमार सिंह डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज को एएसपी जालौन, शशि शेखर सिंह एएसपी डायल 112 को एएसपी उन्नाव, दिनेश कुमार पुरी एडीसीपी लखनऊ को एएसपी ट्रैफिक वाराणसी, प्रज्ञा मिश्रा एएसपी सीबीसीआईडी बरेली को एएसपी मध्यांचल बिजली, जेपी सिंह एएसपी डीजीपी मुख्यालय को एएसपी एटीएस लखनऊ, आलोक शर्मा एएसपी एटीएस को एएसपी सर्तकता अधिष्ठान, दिनेश यादव एएसपी एटीएस को एएससी एटीसी सीतापुर तथा अजय सिंह एएसपी क्राइम को एएसपी सिक्योरिटी वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।