CM Bhajan lal Sharma

प्रदेशभर में इस वर्ष लगाए जाएंगे 10 करोड़ पौधे – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

70 0

जयपुर। राजस्थान में विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने प्रदेश को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने का संकल्प दोहराते हुए वर्ष 2025-26 में 10 करोड़ पौधे लगाने की घोषणा की। यह कार्यक्रम जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर राज्य सरकार के विभिन्न नवाचारों और पहलों को प्रस्तुत किया गया।

मुख्यमंत्री शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने अपने संबोधन में बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित होकर मिशन हरियालो राजस्थान के तहत 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में राज्य में 7 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं और अगले वित्त वर्ष में 10 करोड़ नए पौधे लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर देशभर के पहले ‘डिजी-वन-फोरेस्ट स्टैक’ एप का लोकार्पण भी किया गया, जो वन विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और डिजिटल मॉनिटरिंग को सुनिश्चित करेगा। साथ ही सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य में इको टूरिज्म सुविधाओं का उद्घाटन किया गया, वहीं केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर एवं नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गोल्फ कार्ट सुविधा का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री ने वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड और सीआरईएसईपी (जलवायु परिवर्तन प्रतिक्रिया एवं पारिस्थितिकी सेवा संवर्धन कार्यक्रम) के लोगो का भी अनावरण किया।

मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal Sharma) ने बताया कि गोडावण संरक्षण के प्रयासों की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रीय वन्यजीव मंडल की बैठक में सराहना की गई है। साथ ही, उन्होंने घड़ियाल संरक्षण हेतु सवाई माधोपुर में रियरिंग सेंटर, सभी जिलों में मातृ वन की स्थापना, ‘एक जिला एक प्रजाति’ कार्यक्रम, और कृषि वानिकी नीति जैसे नवाचारों की जानकारी भी साझा की।

इस मौके पर वनमित्रों को किट वितरित की गईं और वन विभाग की महिला कार्मिकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal Sharma) ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और गोल्फ कार्ट को हरी झंडी दिखाई।

वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को जन आंदोलन बनाने का प्रयास हो रहा है, जिसकी प्रधानमंत्री ने मन की बात में सराहना भी की। उन्होंने बताया कि पौधों की निगरानी और सुरक्षा के लिए तकनीकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है और वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समितियों का पंजीकरण भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम में विधायक महेन्द्र पाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरिजीत बनर्जी, शासन सचिव अर्चना सिंह, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक निधु सक्सेना तथा जाइका के प्रतिनिधि एजि वाकामास्तु सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Post

असम में चरम पर हिंसा, फिरौती न देने पर उग्रवादियों ने दो को मारी गोली, तीन को जिंदा जलाया

Posted by - August 27, 2021 0
पूर्वोत्तर राज्यों में जारी हिंसा असम में भी पहुंच गई है, गुरुवार रात दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी के उग्रवादियों ने…
भारत को 173 रन का लक्ष्य

पाक ने फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दिया 173 रन का लक्ष्य

Posted by - February 4, 2020 0
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में मंगलवार को अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने…
CM Dhami

हरेला न केवल हरियाली बल्कि पर्यावरण जागरुकता का संदेश देता है : मुख्यमंत्री

Posted by - July 15, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि हमारे लोक पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान है। हरेला न केवल हरियाली…
Gokulpuri

बिग ब्रेकिंग: गोकुलपुरी में लगी भीषड़ आग, कई झोंपड़ियां जलकर खाक

Posted by - March 12, 2022 0
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली (Northeast Delhi) के गोकुलपुरी (Gokulpuri) इलाके में शनिवार तड़के झोंपड़ियों में आग लगने से सात लोगों…