टिक-टॉक सेंसेशन शिरकिश कंटेंट और एंटरटेनमेंट का रेयर कांम्बिनेशन है

1002 0

आज के समय में टिक-टॉक, किसी के लिए भी अपने टैलेंट को दिखाने का एक बहुत ही बढ़िया ऐप हैं। कई स्टार्स टिक-टॉक के जरिए लोगों के सामने आये है, चाहे वो एक्टिंग में हो, सिंगिंग में हो या कंटेंट राइटिंग में हो या फिर कई और फील्ड में। टिक-टॉक पर सभी क्रिएटिव आर्टिस्ट के बीच, चाइनीज शॉर्ट-फॉर्म वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप, शिरकिश का नाम भी ऐसे ही लोगों के बीच पॉपुलर हुआ है।

 

शिरकिश, औरों की तरह ही डांस और एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन एक दिन वो टिक-टॉक वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने महसूस किया कि वह अपने स्ट्रगल और विचारों को वीडियो फॉरमेट में आसानी से करने में सक्षम हैं, जबकि ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है और इसी तरह उनका टैलेंट सबके सामने आया। ऐसे टैलेंट, कंटेंट और एंटरटेनमेंट के रेयर कांम्बिनेशन के साथ पैदा हुए हैं टिक-टॉक स्टार शिरकिश।

 

शिरकिश फनी, इमोशनल, मोटिवेशनल, इंस्पायरेशनल, सैड और भी कई तरह के वीडियोज बनाते रहते हैं। रिलेशनशिप पर आधारित उनके वीडियोज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ये वीडियोज धीरे-धीरे लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने लगे हैं, जिसकी वजह से आज शिरकिश को सोशल मीडिया पर एक स्टार के रूप में जाना जाता है।

 

शिरकिश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी फेमस हो चुके हैं और उनकी बड़े पैमाने पर फैन फॉलोविंग, इसका सबूत हैं।

 

टिक-टॉक वीडियो बनाने के पीछे शिरकिश का मानना ​​है कि जीवन में अपने सक्सेस को लेकर उम्मीद जरूर करनी चाहिए, और उनकी यह फिलॉसफी काम भी कर रही है।

 

शिरकिश द्वारा बनाये गये रोमांस और लव लाइफ बेस्ड वीडियों को काफी पसंद किया जा रहा है, खासतौर पर उनकी एक्टिंग को, जिसकी वजह से उनकी फैन फॉलोविंग भी पहले से ज्यादा हो गई है, जो उनके लिए एक बड़ी सफलता है।

Related Post

ब्रांड इम्पैक्ट्स के ‘गोल्डन ग्लोरी अवार्ड्स’ में प्रीति जिंटा और बी-टाउन की कई शीर्ष हस्तियों ने की शिरकत

Posted by - September 27, 2019 0
मुंबई। ब्रांड्स इम्पैक्ट के निदेशक, अमोल मोंगा और अंकिता सिंह ने वर्ल्ड क्वालिटी प्रमोशन काउंसिल के साथ मिलकर द गोल्डन…
Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के लिए जताया ‘बिना फिल्टर वाला प्यार’

Posted by - November 22, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) रविवार को अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रही हैं। इस मौके…