कांटों में चिप लगाने वाला जालसाज चढ़ा पुलिस के हत्थेकर किया लहूलूहान

कांटों में चिप लगाने वाला जालसाज चढ़ा पुलिस के हत्थे

687 0

वजन तौलने वाले इलेक्ट्रानिक कांटे में चिप लगाने वाले हाईटेक जालसाज को नगराम पुलिस ने गिर तार किया है। आरोपित के अन्य साथियों को स्पेशल टास्क फोर्स से अगस्त 2020 में गिर तार किया था। आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था।
थाना प्रभारी नगराम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिर तारी के लिए बुधवार तड़के इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी।

पुलिस ने महज दो घंटो में अपहरकर्ता के कब्जे से किशोरी को ढूंढ निकाला

कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम आजाद नगर आलमबाग कृष्णानगर निवासी नवल किशोर पाण्डेय बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित वजन तौलने वाले इलेक्ट्रानिक कांटों में चिप लगाता था। आरोपित को अन्य साथियों को स्पेशल टास्क फोर्स ने अगस्त 2020 में गिर तार किया था। आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। अन्य जानकारियां हांलिस कर पुलिस ने आरोपित को जेल रवाना किया है।

Related Post

UP

अपनी धरोहर-अपनी पहचान, परियोजना से संवरेंगी यूपी की संरक्षित इमारतें

Posted by - April 23, 2022 0
लखनऊ: यूपी (UP) में गौरवशाली इतिहास के स्वर्णिम पलों को समेटने वाली संरक्षित और एतिहासिक धरोहरों (Historical heritage) को संवारने…