जोमैटो ने उबर ईट्स को खरीदा

जोमैटो ने उबर ईट्स का भारतीय कारोबार 35 करोड़ डॉलर में खरीदा

848 0

नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन खाना डिलिवरी की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो ने उबर ईट्स इंडिया को खरीद लिया है। जोमैटो ने उबर ईट्स का भारतीय कारोबार लगभग (2485 करोड़ रुपये) 35 करोड़ डॉलर में खरीदा है।

सूत्रों के अनुसार, इस सौदे के बाद उबर के पास महज 9.9 फीसदी शेयर होंगे। यह सौदा रात को तीन बजे हुआ और मंगलवार सुबह सात बजे से उबर ईट्स के ग्राहकों को जोमैटो की एप पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है।

यह है कंपनी की पॉलिसी

इससे पहले भी जोमैटो द्वारा उबर ईट्स को खरीदने की खबरें सामने आई थीं। दरअसल, कैब सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी उबर की खाना डिलेवरी करने वाली शाखा भारत में खास अच्छा नहीं कर पा रही थी। उबर कंपनी की पॉलिसी है कि अगर वह बाजार में पहले या दूसरे नंबर पर नहीं है, तो वह बाजार छोड़ देती है।

अन्य देशों में सुविधाएं जारी रखेगी उबर ईट्स

कंपनी के सूत्रों ने बताया है कि यह अधिग्रहण केवल भारत में उबर ईट्स के लिए है। अन्य देशों में उबर ईट्स अपनी सुविधाएं जारी रखेगी। सूत्रों ने बताया कि उबर ईट्स अब देश में एक अलग प्लेटफॉर्म के तौर पर मौजूद नहीं रहेगी।

जोमैटो की एप पर रीडायरेक्ट होंगे उबर ईट्स के ग्राहक

उबर ईट्स के ग्राहकों को जोमैटो की एप पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। साथ ही भारत में उबर ईट्स की टीम को जोमैटो अपने साथ नहीं रखेगी। यानी उबर ईट्स के करीब 100 एग्जिक्यूटिव्स को या तो उबर के अन्य वर्टिकल्स में भेजा जाएगा या उनकी छंटनी की जाएगी। लेकिन अभी इस मामले में जोमैटो और उबर ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

बाइक सुविधा पर ध्यान दे रही उबर कैब

वर्तमान साल में उबर कैब ने 50 से 200 शहरों में सेवा विस्तार का लक्ष्य रखा है, जिसमें बाइक सुविधा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

उबर ईट्स ने भारत में 2017 में शुरू किया था बिजनेस

उबर ने भारत में 2017 में फूड डिलीवरी बिजनेस शुरू किया था। उबर ईट्स ने पिछले पांच महीने में 2,197 करोड़ रुपये का घाटा होने की जानकारी दी थी। इसके प्लेटफॉर्म पर 41 शहरों के 26,000 होटल लिस्टेड हैं। वहीं जोमैटो पर 24 देशों के 15 लाख होटल के बारे में जानकारी उपलब्ध है। कंपनी हर महीने करीब सात करोड़ ग्राहकों को सुविधा देती है। कुछ दिन पहले जोमैटो ने अपने मौजूदा निवेशक आंट फाइनेंशल से 15 करोड़ डॉलर यानी 1065 करोड़ रुपये का नया निवेश जुटाया था। कंपनी की वैल्यूएशन 300 करोड़ डॉलर यानी 21,300 करोड़ रुपये है।

Related Post

एकेटीयू

सामूहिक नक़ल वाले सेंटरों के परीक्षार्थियों ने एकेटीयू में दी परीक्षा

Posted by - March 13, 2020 0
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने परीक्षा प्रणाली के डिजिटाईजेशन के माध्यम से हाल ही में आयोजित विषम…
CM Dhami

38वें राष्ट्रीय खेलों को स्वर्णिम अध्याय के रूप में किया जाएगा याद : मुख्यमंत्री

Posted by - February 12, 2025 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत होने…
CM Yogi held a public rally in support of NDA candidate Pramod Kumar.

लालटेन की धुंधली रोशनी नहीं, अब एलईडी के उजाले में चमकेगा बिहार: योगी आदित्यनाथ

Posted by - November 8, 2025 0
पूर्वी चंपारण। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने बिहार के मोतिहारी में एनडीए प्रत्याशी प्रमोद कुमार के समर्थन में जनसभा…