बीमारी के चलते युवक की हुई मौत

बीमारी के चलते युवक की हुई मौत

805 0

बाजारखाला में संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार तड़के सुबह युवक की मौत हो गई थी। मौके पर पहॅुची पुलिस छानबीन में जुट गई। बाजारखाला इंस्पेक्टर धनंजय सिंह के मुताबिक रविवार सुबह ऐशबाग हबीबनगर ए में चंद्रपाल सिंह नाम के व्यक्ति ने 112 पर धड़ से सर काट कर हत्या किए जाने की सूचना दी थी। मौके पर जाकर देखा तो युवक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे।

हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद आयुष का बयान दर्ज

युवक का नाम 35 वर्षीय विजय कुमार कोरी है। विजय तालकटोरा के मीनाबेकरी के पास अपनी प्रेमिका अनीता के साथ लिविंग रिलेशन में रहता था। बीती रात विजय के सीने में अचानक दर्द उठा था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी और बेहोश हो गया था। विजय की प्रेमिका अनीता ने घटना की जानकारी विजय की बहन को दी थी। जिस पर बहन विजय को लेकर एक निजी अस्पताल ले गई थी। जहाॅ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक विजय के परिवार में माॅ प्रेमा है।

 

Related Post

Deepotsav

सातवें दीपोत्सव पर विशेष डाक टिकट किया गया जारी

Posted by - November 11, 2023 0
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में सातवें दीपोत्सव Deepotsav) पर डाक विभाग के माध्यम से पोस्टमास्टर जनरल एवं…