Womens Driver in UP Roadways

कौशल विकास योजना के तहत महिलाएं थामेगी रोडवेज बसों की कमान

1266 0

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहली बार महिलाओं (Womens Driver) को बस चलाने के लिए ट्रेन किया जा रहा है। ऐसा पहली बार है कि महिलाएं (Womens Driver) रोडवेज बसों की कमान संभालेगी। इसके लिए कौशल विकास योजना के अंतर्गत उनको ट्रेनिंग दी जा रही है।

आज के दौर में हर क्षेत्र में महिलाएं भी पुरुषों के साथ कदमताल कर रही हैं। चाहे वह सेना हो चाहे कोई भी क्षेत्र हो, महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैंऩ वहीं अब एक और क्षेत्र में महिलाएं कदम रखने जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहली बार महिलाओं को बस चलाने के लिए ट्रेन किया जा रहा है। ऐसा पहली बार है कि महिलाएं रोडवेज बसों की कमान संभालेगी। इसके लिए कौशल विकास योजना के अंतर्गत उनको ट्रेनिंग दी जा रही है। महिला सशक्तिकरण का यह एक जीता जागता उदाहरण है कि अब तक 20 महिला इस प्रशिक्षण केंद्र में आ चुकी हैं और वह सब इससे बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि वह मन लगाकर प्रशिक्षण लेंगी और भविष्य में 2 साल बाद बसों की कमान संभालेगी।

रोडवेज में महिला चालक- कौशल विकास योजना के तहत हुई शुरुआत

आपको बता दें कि कौशल विकास योजना के तहत लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है। इसके तहत उन्हें किसी एक क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के अंतर्गत पहली बार कौशल विकास योजना में एक साथ दो प्रशिक्षण को जोड़कर महिलाओं के लिए कोर्स तैयार किया जा रहा है। इसमें हल्के वाहन चलाने के लिए प्रशिक्षण और भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण मिलाकर महिलाओं के लिए यह स्पेशल कोर्स तैयार किया गया है। इसने उन्हें कमर्शियल गाड़ियां चलाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वह भी पुरुषों की तरीके बसों की कमान संभाल सकें।

6 महीने कहां है रेजिडेंशियल प्रोग्राम

आपको बता दें कि यह प्रशिक्षण 6 महीने चलेगा, जिसमें महिलाएं सड़क संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करेंगी। अभी 2 महीने डेमो क्लासेस क्लास रूम में चलेंगे। उसके बाद जमीनी स्तर पर वह लोग गाड़ियां चलाकर ड्राइविंग के गुर सीखेंगी।

पिंक बस चलाने में काम आएंगी महिलाएं

महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास योजना के अंतर्गत इस कोर्स को शुरू किया गया है। इसका एक फायदा यह भी है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही पिंक बसों को अब संचालित भी महिलाएं करेंगी। पिंक बस महिलाओं के लिए ही बनाई गई है, लेकिन अभी उन में ड्राइवर के तौर पर पुरुष कार्य कर रहे हैं। महिलाओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जब उनका समय पूरा हो जाएगा. तब महिलाएं पिंक बस की कमान संभालेंगी।

सुरक्षा का रखा जाएगा विशेष ख्याल

महिलाओं की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए पिंक बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन भी दिया गया है। इससे किसी भी आपातकाल की स्थिति में महिलाएं पैनिक बटन दबाकर सुरक्षा के इंतजाम कर सकेंगी। इतना ही नहीं सीसीटीवी से भी बसों की मॉनिटरिंग लगातार की जाएगी। जीपीएस सिस्टम भी बसों में लगाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की महिलाओं के साथ कोई भी घटना न हो सकें।

Related Post

CM Yogi

जहां गोलियां चलती थीं आज वहां एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा: सीएम योगी

Posted by - August 21, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) में सोमवार को एमएसएमई (MSME) विभाग के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूरे प्रदेश…
CM Yogi

कार्यक्रम में पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता और यूरिनल जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंः मुख्यमंत्री

Posted by - May 28, 2025 0
कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर दौरे पर आएंगे, जहां वे हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का…
Siberian birds will stay with us till Maha Kumbh

महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव

Posted by - November 18, 2024 0
प्रयागराज। अद्भुत महाकुंभ (Maha Kumbh) का साक्षी बनने लुप्तप्राय इंडियन स्कीमर का 150 जोड़ा यहां आ चुका है। संगम की…

शाहजहांपुर दुष्कर्म मामला: चिन्मयानंद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी

Posted by - October 16, 2019 0
शाहजहांपुर। बुधवार यानी आज छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद चिन्मयानंद की रिमांड पेशी होगी। इससे पहले…