वोडाफोन आइडिया

क्‍या भारत से कारोबार समेट लेगी वोडाफोन? कम्पनी ने सरकार से मांगी मदद

757 0

नई दिल्ली। ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आने वाले दिनों में भारत से अपना कारोबार समेट सकती है। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक वोडाफोन के सीईओ निक रीड ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए असहयोग का आरोप लगाया है। निक रीड ने कहा कि सरकार की असहयोगी रेग्युलेशन और बहुत ज्यादा टैक्स की वजह से वित्तीय तौर पर हम पर बोझ बढ़ गया है। इस बीच वोडाफोन-आइडिया के शेयर भाव एक बार फिर चार रुपये के नीचे पहुंच गए हैं।

जानें क्‍या है पूरा मामला ?

बता दें कि केंद्र सरकार ने वोडाफोन-आइडिया समेत अन्‍य टेलीकॉम कंपनियों को बकाया राशि 92,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा था। सरकार के इस फैसले के खिलाफ टेलीकॉम कंपनियां सुप्रीम कोर्ट पहुंच गईं, लेकिन यहां से उन्‍हें झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने दूरसंचार कंपनियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर बकाये का भुगतान करने का आदेश दिया। न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक सरकार को लाइसेंस शुल्क के रूप में देने के लिए भारती एयरटेल पर 21,682.13 करोड़ रुपये जबकि वोडाफोन आइडिया पर 19,822.71 करोड़ रुपये का बकाया है।

पेट्रोल-डीजल की तेजी पर लगा ब्रेक, जाने क्‍या है नई रेट लिस्‍ट?

जानें क्‍या कहा वोडाफोन के सीईओ निक रीड ने ?

इन हालातों का जिक्र करते हुए वोडाफोन के सीईओ निक रीड ने कहा कि सरकार को बकायों की मांग में कुछ नरमी बरतनी चाहिए। ताकि वोडाफोन समूह का कारोबार भारत में आगे भी बना रह सके। उन्‍होंने कहा कि ‘गैर मददगार नियमनों, अधिक टैक्‍स और उसके ऊपर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिकूल फैसले से वित्तीय रूप से हम पर काफी बोझ है। उन्होंने आगे कहा कि काफी लंबे अरसे से भारत हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसे में कंपनी के लिए भारत में बिना राहत पैकेज के बने रह पाना संभव नहीं है? उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर स्थिति है। सरकार कह चुकी है कि वह एकाधिकार की स्थिति पैदा करने के पक्ष में नहीं है।

वोडाफोन का साल 2018 अगस्‍त महीने में आइडिया से हुआ था मर्जर

साल 2018 अगस्‍त महीने में वोडाफोन समूह की भारतीय इकाई का आइडिया सेल्युलर के साथ मर्जर अस्तित्‍व में आया था। इस मर्जर के बाद कंपनी का नया नाम वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड हो गया था। मर्जर के बाद वोडाफोन-आइडिया की तिमाही रिपोर्ट में लगातार नुकसान की खबरें आ रही हैं। वहीं वोडाफोन-आइडिया के कस्‍टमर्स की संख्‍या में भी गिरावट आ रही है।

Related Post

Naxalites

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 18 नक्सलियों को किया ढेर, सर्च अभियान जारी

Posted by - May 7, 2025 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा की विशाल और दुर्गम पहाड़ियों में पिछले दो सप्ताह से सुरक्षा बलों द्वारा…
CM Vishnu Dev Sai

पीएम स्वनिधि योजना में धमतरी जिला पुरस्कृत

Posted by - December 14, 2024 0
धमतरी। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पी.एम.स्वनिधि) योजना में धमतरी जिले को सफलता मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM…
CM Dhami honored the toppers of 10th-12th

हमारी सरकार ने परीक्षाओं में धांधली का रोका-सीएम धामी

Posted by - May 27, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मेधावी छात्र सम्मान…