main mulayam singh yadav

मुलायम सिंह यादव का असली दांवपेंच 29 जनवरी को सिनेमाघरों में देखें

1336 0

मुंबई। यूपी की राजनीति के असली दांवपेंच आगामी शुक्रवार यानी 29 जनवरी को सिनेमाघरों सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे। इस दिन समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बायोपिक सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बीते शुक्रवार को अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जो कथित तौर पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जीवन से प्रेरित है।

यूपी की राजनीति में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में अक्सर ठनी रहती है। दोनों की साझा सरकार भी बन चुकी है और दोनों के नेता एक दूसरे के खिलाफ सरे आम मैदान में भी उतर चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अक्सर बसपा अध्यक्ष मायावती को बुआजी के संबोधन से बुलाते देखे गए हैं। सपा का गठन इसके संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने जनता पार्टी का विघटन होने के बाद किया था। यूपी की मौजूदा सियासत में वह अब भी एक सशक्त विकल्प के रूप में देखी जाती है।

संगीत सेरेमनी में पहुंचे वरुण धवन, कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज नजर आए

बायोपिक मैं मुलायम सिंह यादव में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)  का किरदार अभिनेता अमित सेठी ने निभाया है। अपने किरदार के बारे में अमित ने बताया कि उनके लिए यह किरदार बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मुलायम के बराबर खुद को स्थापित करना उनके लिए मुश्किल काम रहा। फिल्म मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव का किरदार वरिष्ठ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने अदा किया है। इसके अलावा गोविंद नामदेव, प्रकाश बेलवाड़ी, सुप्रिया कर्णिक, मुकेश तिवारी, जरीना वहाब, अनुपम श्याम, राजकुमार कनौजिया, सयाजी शिंदे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन सुवेंदु राज घोष ने किया है।

बता दें कि यूपी की राजनीति में मुलायम सिंह यादव का नाम एक अलग स्थान रखता है। उन्हीं के कार्यकाल में सूबे की पहली एसटीएफ बनी जिसने पूरब के पहले डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला का दिन दहाड़े एनकाउंटर कर दिया था। रामंदिर आंदोलन के दौरान कारसेवकों पर गोलियां भी मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में ही चलीं। पार्टी के नरम गुट के नेता आरोप लगाते रहे हैं कि समाजवादी पार्टी का जन समर्थन क्षीण करने में आजम खां के तेजाबी भाषणों का अहम रोल रहा है।

मुंबई की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हालांकि बायोपिक मैं मुलायम सिंह यादव को लेकर ज्यादा जोश नहीं है। मुंबई के तमाम सिनेमाघरों में अभी तक फिल्म के पोस्टर भी नहीं दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि इस फिल्म के निर्माता इसे अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज नहीं करेंगे और उनका मुख्य फोकस यूपी के सिनेमाघर ही होंगे। बायोपिक ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ से फिल्म उद्योग को किसी चमत्कारी कारोबार की उम्मीद भी नहीं है।

Related Post

अनुराधा पौडवाल

अनुराधा पौडवाल ने बायोलॉजिकल बेटी होने के महिला के दावे को बताया बकवास

Posted by - January 4, 2020 0
मुंबई। केरल के तिरुवनंतपुरम में रहने वाली 45 वर्षीय महिला करमला मोडेक्स ने हाल ही में पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल…
​इंडियन कंटेंट मार्केटिंग रेड कार्पेट अवार्ड

​इंडियन कंटेंट मार्केटिंग रेड कार्पेट अवार्ड पर देख इन बॉलीवुड हस्तियों के नए वीडियो

Posted by - September 15, 2019 0
मुंबई। नवीनतम बॉलीवुड समाचार और गपशप: बॉलीवुड की सभी नवीनतम समाचारों, बॉलीवुड सेलिब्रिटी गपशप, नवीनतम ट्रेलरों, ट्रेंडिंग वीडियो की जांच करें।…
तीजन बाई

अनपढ़ फिर भी ‘डॉक्टरेट’ की है उपाधि, ‘पद्मविभूषण’ तीजन बाई पर बनेगी बायोपिक

Posted by - November 26, 2019 0
नई दिल्ली। पद्मविभूषण तीजन बाई पांडवानी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। देश-विदेश में अपनी अद्भुत कला का परचम लहराने…