ये प्लेस बेस्ट ऑप्शन हैं हनीमून ट्रिप के लिए

168 0

शादियों का दौर जारी हैं जहां कई जोड़े शादी के बंधन में बंधे हैं और अपने रिश्ते में नजदीकियां लाने के लिए वे हनीमून ट्रिप (Honeymoon Trip) की प्लानिंग करते हैं। इसके लिए वे ऐसी जगहों का चुनाव करते हैं जो बेहद रोमांटिक हो और अपने बजट में भी हो। शादी के खर्च के बाद हनीमून (Honeymoon) ट्रिप पर ज्यादा खर्च कर पाना थोडा मुश्किल होता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी रोमांटिक जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां आप मात्र 20 हजार में अपना हनीमून ट्रिप प्लान कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

नालदेहरा

नालदेहरा शिमला की चहल-पहल से दूर एक अनोखा हिल स्टेशन है। यहां का शांत माहौल, हरियाली और आकर्षक नजारा इस जगह की खूबसूरती को बयां करता है। पार्टनर के साथ किसी एडवेंचरस वॉक पर जाने के लिए ये एक बेहतरीन जगह है। यहां आप पार्टनर के साथ हॉर्स राइड का आनंद ले सकते हैं। जिप लाइनिंग के जरिए खूबसूरत वादियों का नजारा देख सकते हैं। यहां रहने के लिए आपको सस्ते में कॉटेज या होटेल रूम भी मिल जाएगा।

travel tips,travel places,romantic places,honeymoon places

जयपुर

अगर आप हनीमून (Honeymoon) पर बजट में एक लग्जरी फीलिंग लेना चाहते हैं तो जयपुर से अच्छी जगह मिलना मुश्किल है। गुलाबी शहर की रंगीन गलियों का आकर्षक नजारा आपको वापस नहीं लौटने देगा। यहां आप रामगढ़ झील में बोटिंग का मजा ले सकते हैं। हवा महल के सामने रेस्टोरेंट की छत पर पारंपरिक जायकों का स्वाद पार्टनर के साथ बिताए लम्हों को यादगार बना देगा।

travel tips,travel places,romantic places,honeymoon places

रानीखेत

खूबसूरत प्राकृतिक नजारे और शांत माहौल रानीखेत को एक खूबसूत हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destination) बनाते हैं। पक्षियों की चहचहाहट और हिमालय की चोटियों का आकर्षक नजारा रोमांस में मिठास घोलने का काम करते हैं। यहां जंगल से सटी सड़कों पर छोट स्टॉल्स पर आप हल्के स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं। ट्रेकिंग पर जाने के लिए आपको यहां बहुत सुंदर-सुंदर जगहें मिल जाएंगी।

travel tips,travel places,romantic places,honeymoon places

तीर्थन घाटी

प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए हिमाचल प्रदेश स्थित तीर्थन घाटी किसी स्वर्ग से कम नहीं है। तीर्थन घाटी हिमालय नेशनल पार्क से 3 किलोमीटर की दूरी पर बसी है। ये जगह ट्राउट मछली के लिए लोकप्रिय है। तीर्थन घाटी में आप बड़े आराम से करीब 20,000 रुपए में हनीमून सेलिब्रेट करके आ सकते हैं।

मनाली

लोग कहते हैं कि मनाली की हवाओं में ही रोमांस की खुशबू घुली है। चारों तरफ हरियाली, ऊंचे पर्वत और जन्नत जैसा नजारे मनाली को एक खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन बनाते हैं। पहाड़ों पर बने कॉटेज और जंगल के पास बने होटेल हनीमून को ज्यादा रोमांचक बना देते हैं। मौमस के हिसाब से आप यहां पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, जंगल सफारी और ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

travel tips,travel places,romantic places,honeymoon places

मैकलॉडगंज

अगर आप पहाड़ों के बीच बहते झरने के साथ हनीमून की फीलिंग लेना चाहते हैं तो मैकलॉडगंज एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां बर्फ से ढकी चोटियां, ठंडी हवाएं और जंगलों के बीच बने कुछ मॉडर्न आर्ट कैफे आपको एक अच्छा अनुभव देंगे। घूमने के लिए यहां नड्डी और भगसू फॉल जैसी कुछ अच्छी जगहें भी हैं। मैकलॉडगंज में आपका हनीमून 20 हजार रुपये में आराम से पूरा हो जाएगा।

travel tips,travel places,romantic places,honeymoon places

बीर बिलिंग

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग बीर बिलिंग में भी हनीमून प्लान कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में स्थित ये खूबसूरत जगह स्पोर्ट्स एडवेंचरस जैसे कि पैराग्लाइडिंग, ट्रेक या मेडिटेशन के लिए काफी फेमस है। यहां आपको तिब्बती संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी। आप बड़े आराम से 20,000 रुपए में हनीमून सेलिब्रेट कर सकते हैं।

Related Post

Karwa Chauth 2019:अंबानी खानदान की बहू-बेटी एक साथ रखेंगी पहला व्रत, बेहद खास दिन

Posted by - October 15, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। इस बार कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं जो शादी के बाद पहली बार करवाचौथ को मनाएंगी। ऐसे में अंबानी…
हेल्दी बॉडी

तेजी से वजन बढ़ाने के ये पांच उपाय, फॉलो किया तो मिलेगी हेल्दी बॉडी!

Posted by - February 19, 2020 0
नई दिल्ली। वजन बढ़ाने के उपायों में सबसे जरूरी है कि आपका मेटाबॉलिज्म तेज होना चाहिए। अगर आपका मैटाबॉलिज़्म तेज़…

क्रिसमस, न्यू ईयर पर एयरलाइंस और होटलों ने दोगुना किया किराया,कई ट्रेनें फुल

Posted by - December 24, 2018 0
जालंधर/अमृतसर। नए साल और क्रिसमस पर बहुत बड़ी तादाद में लोग छुट्टियां मानाने निकलते हैं और ऐसे में एयरलाइंस ने…