Voting

18 जुलाई को 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगा मतदान

405 0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों एवं संसद सदस्यों, जिन्हें निर्वाचन आयोग ने विशेषतया लखनऊ में मत देने के लिए अधिकृत किया हो, की सुविधा हेतु मतदान स्थल की व्यवस्था की गई है। राष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2022 के संबंध में मतदान (Voting) दिनांक 18 जुलाई, 2022 को तिलक हाल, विधान भवन, लखनऊ में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 5ः00 बजे के बीच होगा। निर्वाचकगण कक्ष संख्या 80 में स्थापित टेबल से मतदान स्लिप प्राप्त कर सकेंगे।

टेबल ‘‘क’’ से लोक सभा तथा राज्य सभा के ऐसे सदस्योें, जिन्हें निर्वाचन आयोग ने विशेषतया लखनऊ में मत देने के लिए अधिकृत किया हो, टेबल ‘‘ख’’ से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 01 से 136 तक, टेबल ‘‘ग’’ से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 137 से 271 तक तथा टेबल ‘‘घ’’ से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 272 से 403 तक मतदान स्लिप प्राप्त कर सकेंगे।

मतदान स्लिप/परिचय पत्र प्राप्त कर तिलक हाल के उत्तरी बरामदे से मतदान स्थल ‘‘तिलक हाल’’ में प्रवेश करेंगें। तिलक हाल में पहुंचने के पश्चात् टेबल ‘क’ पर रखी निर्वाचक नामावली में हस्ताक्षर करने के उपरान्त संबंधित टेबल ‘ख’ ‘ग’ व ‘घ’ से मतपत्र प्राप्त करेंगे। पूर्ण गोपनीयता बनाये रखते हुये मतपत्र प्राप्त करने के उपरान्त निर्वाचक चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गई ‘पेन’ प्राप्त करेंगें एवं उसी पेन से अपना मत ‘बूथ’ के अन्दर अभिलिखित करेंगें। निर्वाचकगण अपना मत अंकित कर पुनः वह पेन वापस कर देंगें और तत्पश्चात मतपत्र पेटिका में डालने के उपरान्त तिलक हाल के दक्षिणी बरामदे से बाहर चले जायेंगे।

राष्ट्रपतीय निर्वाचन-2022 में विशेष सचिव, विधान सभा बृज भूषण दुबे, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे और अजीत कुमार शर्मा, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं संयुक्त सचिव तथा अन्य मतदान अधिकारी उन्हें सहायता प्रदान करेंगे।

राज्यपाल की अध्यक्षता में इलाहाबाद संग्रहालय समिति की बैठक सम्पन्न

Related Post

UP GIS

इकॉनमिक कोऑपरेशन के लिए पहली बार उत्तर प्रदेश और सिंगापुर की सरकारों के बीच हुआ एमओयू

Posted by - February 14, 2023 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) की नीतियों से प्रभावित होकर सिंगापुर और उसकी कंपनियां उत्तर प्रदेश में आर्थिक सहयोग और…
AK Sharma

महाकुंभ को ध्यान में रख सभी निकायों में श्रद्धालुओं के लिए हो व्यवस्था: एके शर्मा

Posted by - January 15, 2025 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कुम्भ मेला…
CM Yogi

मुख्यमंत्री ने श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना

Posted by - November 20, 2024 0
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) बुधवार को अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी…