VIRENDRA TIWARI

मंत्री वीरेंद्र तिवारी ने अखिलेश यादव पर की अभद्र टिप्पणी, बताया मानसिक विक्षिप्त

1428 0
गोंडा। यूपी के गोंडा में राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी  (Virendra Tiwari) ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकार 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में बयान देते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं, वह बौखलाए हुए हैं, अनर्गल बयान दे रहे हैं।

यूपी में बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रदेश भर में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को गोंडा के जिला पंचायत सभागार परिसर में सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया है।

इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री वीरेंद्र तिवारी (Virendra Tiwari) मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। यहां प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को बताते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव को उन्होंने मानसिक रूप से विक्षिप्त करार दिया। इस दौरान कार्यक्रम के पहले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का लाइव कार्यक्रम प्रसारित किया गया।

अखिलेश यादव पर की अभद्र टिप्पणी

इस दौरान मंत्री वीरेंद्र तिवारी (Virendra Tiwari) ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मानसिक विक्षिप्त हो गए हैं। तनावग्रस्त होने के चलते वह ऐसे बयान दे रहे हैं। उनको खुद अपने समय का ध्यान नहीं रहता।

वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि पिता की बदौलत एक बार उनको जनता ने मुख्यमंत्री बना दिया था। अब उनकी जमीन खिसक रही है। वीरेंद्र तिवारी (Virendra Tiwari) ने कहा कि मीडिया में भी उनको आखिरी पन्ने पर जगह मिल रही है। सरकार लगातार अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचा रही है, इन सब बातों से वह बौखलाए हुए हैं, अनर्गल बयान दे रहे हैं।

Related Post

विजेंदर सिंह

राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और उनकी शादी भी करवाएंगे : विजेंदर सिंह

Posted by - May 1, 2019 0
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार और मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि यह तय है कि राहुल गांधी…
Sanjay Prasad

अवनीश अवस्थी सेवानिवृत्त, संजय प्रसाद को मिला गृह विभाग का अतिरिक्त चार्ज

Posted by - August 31, 2022 0
लखनऊ। 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) आज सेवानिवृत्त हो गए। वे उत्तर प्रदेश सरकार में…

एडीजी प्रेस वार्ता में बोले, 15 अगस्त के पहले शहरों को दहलाना चाहते थे आतंकी

Posted by - July 11, 2021 0
यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि लखनऊ से गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद…