इंटरटेनमेंट डेस्क। इस बार ईद 5 जून यानी बुधवार को मनाई जा रही है। ईद के मौके पर देशभर में लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं।बॉलीवुड सितारों ने भी ईद पर अपने-अपने अंदाज में प्रशंसकों को बधाई दी है।इस साल ईद का त्योहार 5 जून को मनाया जा रहा है। सऊदी अरब में 4 जून को ईद (Eid 2019) मनाई जा रही है।
ये भी पढ़ें :-कटरीना के कमेंट के बाद इस लुक में दिखीं जाह्नवी कपूर
आपको बता दें सोफी चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- ईद मुबारक। दुनिया भर में मेरे सभी दोस्तों के लिए जो आज इस त्योहार को मना रहे हैं!! मैं आपके साथ इस शुभ महीने के अंत का जश्न मनाते हुए शांति, सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करती हूं!! बहुत सारा प्यार।
Eid Mubarak to all my friends across the world who are celebrating today!! Wish you peace, happiness, prosperity and of course tons of yummy khaana as you celebrate the end of this auspicious month with your loved ones!! Much love 💖 #EidUlFitr #EidMubarak #Eid2019 pic.twitter.com/6COWpoJ4q8
— Sophie C (@Sophie_Choudry) June 4, 2019
ये भी पढ़ें :-ईद से पहले सलमान को मिली राहत, फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज
जानकारी के मुताबिक स्ट्रीट डांसर 3D के एक्टर वरुण धवन ने फैन्स को ईद की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- आप सभी को ईद मुबारक। शांति, प्यार और रोशनी। सुरेश रैना ने भी खास अंदाज में ईद की बधाई दी।
Aap Sabko Eid Mubarak. Peace, love and light.
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) June 4, 2019
वहीँ श्रद्धा कपूर ने भी फैंस को कुछ इस तरह से ईद की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया- सभी को ईद मुबारक
#EidMubarak to everyone!!! Let’s always do our best to spread love, unity, happiness, understanding and all things wonderful. Lots of love 💖
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 4, 2019

