ODOP

ODOP के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए योगी सरकार को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

305 0

लखनऊ/नई दिल्ली । एक जिला, एक उत्पाद (ODOP) के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही योगी सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर इसका पुरस्कार मिला है। बुधवार को दिल्ली के भारत मंडप में केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को ODOP में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को यह पुरस्कार प्रदान किया।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि आज एक यादगार क्षण था जब भारत सरकार के मंत्री एस जयशंकर और पीयूष गोयल द्वारा भारत मंडप में उत्तर प्रदेश को ODOP में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  की अनुकरणीय दूरदर्शिता के कारण संभव हुआ है, जिन्होंने 2018 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी और जिसका अन्य सभी राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सेमीकंडक्टर नीति तैयार करने के दिये निर्देश

उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही सीएम योगी ने प्रदेश में ODOP की ग्रेडिंग की वकालत की थी। एमएसएमई के 51 हजार करोड़ मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि हर जिले के उत्पाद की ग्रेडिंग होनी चाहिए।

Related Post

AK Sharma

एके शर्मा ने मीडिया के माध्यम से पूरे देश, विदेश तथा प्रदेश के लोगों को महाकुंभ 2025 में आने के लिए आमंत्रित किया

Posted by - January 12, 2025 0
लखनऊ/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को…