UPSIDA

यूपीसीडा का हरित औद्योगिक मॉडल बना मिसाल

32 0

लखनऊ/कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) “पर्यावरण समर्थ और उद्योग समर्थ उत्तर प्रदेश” की परिकल्पना को साकार करने में जुटा है। राज्य के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में प्राधिकरण द्वारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP), वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (WWTP) एवं कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) के माध्यम से अपशिष्ट जल को शोधित कर पुनः उपयोग किया जा रहा है।

अत्याधुनिक परियोजनाएं क्रियान्वित

UPSIDA के सीईओ मयूर महेश्वरी के नेतृत्व में जल शोधन और पुनः उपयोग की अत्याधुनिक परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इसके तहत, सूरजपुर WWTP (गौतमबुद्ध नगर में 6 एमएलडी क्षमता वाले संयंत्र को एसबीआर तकनीक में अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें 899 लाख रुपए की लागत आ रही है। इसे जून 2026 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है। इसी तरह, 3.6 MLD क्षमता वाले EPIP कसना WWTP का SBR तकनीक में उन्नयन जारी है जिसकी लागत ₹678.59 लाख है।

लोनी STP (गाज़ियाबाद) में 5 MLD क्षमता वाला MBBR तकनीक पर आधारित संयंत्र 100% क्षमता पर कार्यरत है। दूसरी तरफ, CETP, लोनी में डाइंग एवं टेक्सटाइल अपशिष्ट के लिए समर्पित संयंत्र की क्षमता 6 MLD से बढ़ाकर 16 MLD की जा रही है, डीपीआर तैयार है। इसकी लागत ₹42 करोड़ है।

शोधित जल का पुनः उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम

UPSIDA द्वारा जल शोधन संयंत्रों से निकलने वाले शोधित जल को औद्योगिक इकाइयों में कूलिंग, फ्लशिंग, बागवानी और सड़क धुलाई जैसे कार्यों में उपयोग हेतु तैयार किया जा रहा है।

री-यूज़ नेटवर्क का निर्माण: रिसाइकल जल के लिए अलग इंफ्रास्ट्रक्चर

भविष्य की योजना: सभी औद्योगिक क्षेत्रों में री-यूज़ नेटवर्क की स्थापना

यूपीसीडा की सर्कुलर इकोनॉमी पहल: अपशिष्ट कम, पुनर्चक्रण अधिक

“जीरो वेस्ट – मैक्सिमम रीयूज” की सोच के तहत यूपीसीडा औद्योगिक जल एवं संसाधनों के अधिकतम उपयोग की दिशा में काम कर रहा है। इसके तहत, जल शोधन संयंत्रों से निकलने वाले जल का पुनः उपयोग किया जा रहा है। साथ ही, पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण और औद्योगिक इकाइयों में रिसाइकल जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में सौर ऊर्जा का उपयोग

UPSIDA द्वारा जल शोधन संयंत्रों और औद्योगिक क्षेत्रों को सोलर एनर्जी से सुसज्जित किया जा रहा है। संयंत्र परिसरों में रूफटॉप सोलर पैनलों की स्थापना की जा रही है, जिससे ऊर्जा लागत में कमी और कार्बन फुटप्रिंट में गिरावट आई है। इसके माध्यम से यूपीसीडा को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ी पहल की गई है।

उत्तर प्रदेश बन रहा हरित और स्मार्ट इंडस्ट्रियल स्टेट

UPSIDA का समग्र दृष्टिकोण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के “साफ जल, स्वच्छ उद्योग” और “ऊर्जा आत्मनिर्भरता” के विज़न को साकार करता है। इसके तहत सतत औद्योगिक विकास, पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और प्रदूषण नियंत्रण और संसाधन संरक्षण सुनिश्चित हो रहा है।

Related Post

AK Sharma

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने स्वतंत्र देव सिंह की मां को दी श्रद्धांजलि

Posted by - March 13, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कैबिनेट में अपने वरिष्ठ सहयोगी एवं जलशक्ति…
Regional Sports Stadium

हाइटेक होगा गोरखपुर रीजनल स्टेडियम, ”दिन ही नहीं, रात में भी प्रतियोगिताएं”

Posted by - February 18, 2023 0
गोरखपुर। गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। गोरखपुर रीजनल स्टेडियम ( Regional Sports Stadium) का…
CM Yogi

रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की चराचर जगत के कल्याण की कामना

Posted by - April 20, 2025 0
गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से प्रदेशवासियों…
cm yogi

सीएम योगी ने प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए जारी किए 200 करोड़

Posted by - October 4, 2022 0
लखनऊ। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बुंदेलखंड में संचालित बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की सफलता और काशी मिल्क प्रोड्यूसर…