UPITS-2024

नए एंटरप्रिन्‍योर्स के लिए वरदान साबित हो रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

101 0

ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्‍सपो सेंटर एवं मार्ट में बुधवार से शुरू हुआ उत्‍तर प्रदेश अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेड शो (UPITS) नए एंटरप्रिन्‍योर्स के लिए वरदान साबित हो रहा है। अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का मंच मिलने से ये एंटरप्रिन्‍योर्स न केवल उत्‍साहित हैं, बल्कि योगी सरकार द्वारा कारोबार को बढ़ाने के लिए बड़ा प्लेटफार्म देने और प्रोत्‍साहन से भी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि इतने बड़े मंच पर अपने उत्‍पादों की प्रदर्शनी लगाना उनके लिए काफी महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि यहां उनके उत्‍पादों को न केवल भारत, बल्कि भारत के बाहर से आने वाले बॉयर्स से भी काफी अच्छा रिस्‍पांस मिल रहा है, जो उनके कारोबार को बढ़ाने के लिए मील का पत्‍थर साबित होगा।

277 नए एक्सपोर्टर्स ने लगाए हैं स्‍टॉल

उत्‍तर प्रदेश अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेड शो (UPITS) युवा उधमियों के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस शो के एक्‍सपोर्ट पवेलियन में आए लगभग 400 एक्सपोर्टर्स में 277 नए एक्सपोर्टर्स हैं, इनमें अधिकांश एक्सपोर्टर्स ऐसे हैं, जिन्‍होंने 2-3 साल पहले ही अपना कारोबार शुरू किया है। इस प्रदर्शनी में उनके उत्‍पादों को काफी पंसद किया जा रहा है और बॉयर्स उनके उत्‍पादों की खरीदारी में काफी रुचि दिखा रहे हैं।

सीए की नौकरी छोड़ शुरू किया स्‍टॉर्टअप

सिद्धार्थनगर के युवा कारोबारी दिव्‍यम आहार के फाउंडर दिलीप चौहान ने सीए की अच्‍छी खासी नौकरी छोड़कर दिव्‍यम आहार नाम से अपना स्‍टॉर्टअप शुरू किया है, जो अब गति के साथ आगे बढ़ रहा है। दिलीप चौहान कहते हैं, हम काला नामक राइस बनाते हैं, जिसको काफी अच्‍छा रिस्‍पांस आ रहा है।

उन्‍होंने कहा, सरकार जिस तरह स्‍टॉर्टअप को बढ़ावा दे रही है, वह हम जैसे युवाओं के लिए काफी महत्‍वपूर्ण साबित हो रहा है। उन्‍होंने कहा, यह प्रोडेक्‍ट वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडेक्‍ट के अंतर्गत आता है। हमें भारत के साथ ही विदेशों से भी अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है। यह सब सरकार के स्‍पोर्ट और प्रोत्‍साहन से संभव हो पा रहा है।

विदेश के बॉयर्स आने से हूं उत्‍साहित

चीनी मिट्टी इंडिया की फाउंडर मथुरा निवासी गार्गी गौर भी अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेड फेयर जैसा मंच मिलने से काफी उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने कहा, हमें दूसरी बार इस ट्रेड फेयर में शामिल होने का मौका मिला है। पिछली बार भी हमें बहुत अच्‍छी अपॉरच्‍यूनिटी मिली थी। हमारे पास बहुत सारी एजेंसी के लोग आए थे। इस बार भी बहुत उत्‍साहित हैं, क्‍योंकि इंडिया के अलावा बाहर के देशों से भी लोग आ रहे हैं। हमें अच्‍छा रिस्‍पांस मिलने की वजह से यह ट्रेड फेयर हमारे लिए बहुत बड़ी अपॉरच्‍यूनिटी साबित हो रही है।

जर्मनी, नेपाल और ऑस्‍ट्रेलिया जैसे देशों में हो रहा एक्‍सपोर्ट

टेराकोटा उत्‍पाद का कारोबार करने वाले गोरखपुर के युवा एन्‍टरप्रिन्‍योर सहर्ष ने कहा कि यहां आयोजित हुआ बी-टू-बी सेशन के माध्‍यम से उन्‍हें काफी रिस्‍पांस मिला है। इसमें बहुत सारे एक्सपोर्टर्स से कनेक्‍ट होने का मौका भी मिला। उन्‍होंने कहा कि हमारे उत्‍पादों को काफी पंसद किया जा रहा है। हाल में ही जर्मनी, नेपाल और ऑस्‍ट्रेलिया जैसे देशों में भी एक्‍सपोर्ट करने का अवसर मिला है। उन्‍होंने कहा, ऐसी प्रदर्शनी के माध्‍यम से अपने उत्‍पादों को एक्‍सपोजर करने का मौका मिलता है, जो हमारे से काफी बड़ी अपॉरच्‍यूनिटी है।

मिल रहा है बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस

हाथ से भगवानों की पोशाक बनाने का व्‍यवसाय करने वाली वृंदावन, मथुरा निवासी कीर्ति ने कहा कि उत्‍तर-प्रदेश अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेड शो जैसा मंच मिलना मेरे लिए बहुत ही बड़ी बात है। उन्‍होंने कहा कि हमने पिछले साल भी यहां स्‍टॉल लगाया था, तब भी बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था और इस बार भी बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है। उन्‍होंने कहा, मैं यहां दूसरी बार ट्रेड फेयर में आईं हूं। पिछली बार भी बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था और इस बार भी बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है। चाहे ओवरसीज क्‍लाइंट्स की बात हो या फिर बी-टू-बी क्‍लाइंट की बात हो, या फिर इंडिया या इंडिया के बाहर होल सेल के तहत शॉप लगाने की बात, हर जगह से अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है।

योगी सरकार की मदद से संवर रही ओडीओपी उद्यमियों की जिंदगी

उन्‍होंने कहा, इस बार फेयर में दिल्‍ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा, पंजाब के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से काफी लोग आ रहे हैं। सभी को स्‍टॉल बहुत अच्‍छी लग रही है। उन्‍होंने कहा, यह प्रदेश सरकार का बहुत बड़ा सहयोग है कि मुझे अपने उत्‍पाद को इतना बड़ा एक्‍सपोजर देने का मौका मिल रहा है।

Related Post

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

Posted by - April 5, 2021 0
पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम बैरंग वापस लौट रही हैं। शनिवार को जौनपुर में उसके कालीकुत्ती स्थित आवास व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी  थी लेकिन उसके न मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस टीमों ने राजधानी में धनंजय के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मालूम हो कि सूबे की राजधानी लखनऊ में गत छह जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में मारे जा चुके अजीत सिंह हत्याकांड के शूटरों में एक कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के बयान के आधार पर लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया था। पुलिस को चकमा देकर धनंजय सिंह ने पिछले महीने पुराने केस में एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। नैनी सेंट्रल जेल से उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू, सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान जब तक लखनऊ पुलिस उसे अजीत हत्याकाण्ड में वारन्ट लेती तब तक गत 31 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मंजूर हो जाने पर वह गुपचुप तरीके से जेल से रिहा हो गया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद से लखनऊ पुलिस अजीत हत्याकाण्ड में उसे आरोपी मानकर लगातार  छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी कड़ी में धनंजय सिंह की तलाश में शनिवार को जौनपुर गयी लखनऊ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में जमैथा निवासी करीबी आशुतोष सिंह के दीवानी कचहरी रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। पूर्व सांसद के गृह गांव सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में भी दबिश दी गयी। मालूम हो कि शनिवार को धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।  
AK Sharma

Ghazipur Accident: मृतकों के परिजनों से मिलने व घायलों का हाल जानने गाजीपुर पहुंच रहे ऊर्जा मंत्री

Posted by - March 11, 2024 0
लखनऊ। गाजीपुर (Ghazipur Accident) जिले में एक बस के हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से दुःखद…
Prayagraj descended to help the devotees in Maha Kumbh

महाकुम्भ में उमड़े श्रद्धालुओं के जनसमुद्र की मदद को उतरा प्रयागराज, आसपास के जिलों के लोग भी कर रहे सहयोग

Posted by - January 31, 2025 0
महाकुम्भनगर: महाकुम्भनगर (Maha Kumbh Nagar) में उमड़ रहे आस्था के जनसमुद्र को संभालने और सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश के…
प्रियंका गांधी

लोकसभा चुनाव 2019: रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका का दिखा नया अंदाज

Posted by - May 2, 2019 0
रायबरेली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली का चुनावी दौरे के दौरान सपेरों से भी मुलाकात की। इसके अलावा प्रियंका…
AK Sharma

माफिया-गुंडों को हरकत करने से पहले याद आता है योगी का बुलडोजर: ए.के. शर्मा

Posted by - May 4, 2024 0
प्रयागराज। प्रयागराज लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में मेजा और कोरांव विधानसभा में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन…