UP Board

UP Board: प्रदेश के 258 केंद्रों पर दो दिन में 30 लाख कापियाें का हुआ मूल्यांकन

292 0

UP Board के हाईस्कूल एवं इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन रविवार को भी निर्बाध रूप से जारी रहा। प्रदेश के सभी 258 मूल्यांकन केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से कापियों का मूल्यांकन हो रहा है। दो दिन में विभिन्न विषयों की करीब 30 लाख कापियां जंच चुकी है। अब तक करीब सवा लाख परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों में अपनी उपस्थित दर्ज कराये हैं।

यह जानकारी रविवार को UP Board के सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने देते हुए बताया कि बोर्ड के नए प्रशिक्षण माड्यूल से मूल्यांकन केंद्रों में शिक्षकों में उत्साह दिखा है। उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में हो रहा है। एक बार में रेण्डम तरीके से स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपप्रधान परीक्षकों को कापियां दे रहे हैं। एक बार में कापियों का दस बंडल ही दिया जा रहा है। डायट प्राचार्य डॉ राजेन्द्र प्रसाद पर्यवेक्षक की भूमिका में हैं। मूल्यांकन कार्य एक अप्रैल तक चलेगा।

बोर्ड के सचिव ने बताया कि UP Board शुचितापूर्ण मूल्यांकन के अपने स्लोगन को ध्यान में रखकर मूल्यांकन केंद्रों पर लगातार निगाह बनाए है। सीसीटीवी के माध्यम से मूल्यांकन केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही वायस वेब रिकार्डर सीसीटीवी के कक्षों में लगाया गया है। परीक्षक आपस में बातचीत करेंगे तो वह सीसीटीवी में रिकार्ड हो जाएगा। कापियों का मूल्यांकन समय से हो इसके लिए इस वर्ष हर स्तर पर तैयारी की गई है। परीक्षकों की संख्या भी अधिक रखी गई है। कुल 1 लाख 43 हजार परीक्षकों की नियुक्त की गई है। अधिकांश संख्या में परीक्षकों ने पहले ही दिन मूल्यांकन केंद्रों पर अपनी उपस्थित दर्ज करा दी थी। पहले दिन प्रदेश के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर उपनियंत्रकों ने परीक्षकों मूल्यांकन की नई तकनीकि से परिचित कराया।

उल्लेखनीय है कि UP Board के हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 258 मूल्यांकन केंद्रों बनाए गए हैं। जिसमें 83 राजकीय एवं 175 सहायता प्राप्त स्कूल हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल की 1.86 करोड़ एवं इंटर की 1.33 करोड़ कापियों का मूल्यांकन होगा। कुल संख्या के हिसाब 3 करोड़ 19 लाख कापियां है।

बोर्ड सचिव ने कहा कि लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बच्चों के शैक्षिणक भविष्य का पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा। मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक, उपप्रधान परीक्षक एवं उपनियंत्रक पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक भी अपनी डयूटी तत्परता से निभा रहे हैं।

Related Post

अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ आइपीएस तबादला

Posted by - February 28, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूबे की कानून-व्यस्था की समीक्षा करने के बाद रविवार को एक आईपीएस सहित 28 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें वाराणसी के एसपी सुरक्षा भी शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट से दो एडीसीपी का भी तबादला किया गया है। वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात आइपीएस अफसर आदित्य लग्हे को वाराणसी में ही एएसपी क्राइम के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार सोनकर को एएसपी क्राइम आगरा से एएसपी देवरिया, डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी क्राइम अलीगढ़ से एएसपी कन्नौज, दयाराम को एएसपी अमेठी से एएसपी चंदौली, रामसेवक गौतम एएसपी उत्तरी बाराबंकी से एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर, प्रेमचंद एएसपी चंदौली को एएसपी एसआईटी लखनऊ, राजेश कुमार तृतीय एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद को एएसपी सिटी सहारनपुर, अवधेश सिंह एएसपी जालौन को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, विनोद कुमार एएसपी कन्नौज को एएसपी सोनभद्र, सुरेश चंद्र रावत एडीसीपी उत्तरी लखनऊ को एएसपी सिद्धार्थनगर, अखिलेश नारायण सिंह एएसपी उत्तरी मेरठ को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओम प्रकाश सिंह सेकेंड एएसपी सोनभद्र को एएसपी शामली, अरुण कुमार दीक्षित पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस एएसपी नक्सल वाराणसी को एएसपी एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय, मायाराम वर्मा एएसपी सद्धार्थनगर को एएसपी क्राइम आगरा, विनीत भटनागर एएसपी क्राइम सहारनपुर को एएसपी सिटी मेरठ, विनोद कुमार पाण्डेय एएसपी उन्नाव को एएसपी अमेठी, श्रवण कुमार सिंह एएसपी ट्रैफिक वाराणसी को एडीसीपी उत्तरी लखनऊ, आशुतोष शुक्ला एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर को डिप्टी कमाडेंट पीएसी बरेली, रामयश सिंह एएसपी देवरिया को डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज, राकेश कुमार सिंह डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज को एएसपी जालौन, शशि शेखर सिंह एएसपी डायल 112 को एएसपी उन्नाव, दिनेश कुमार पुरी एडीसीपी लखनऊ को एएसपी ट्रैफिक वाराणसी, प्रज्ञा मिश्रा एएसपी सीबीसीआईडी बरेली को एएसपी मध्यांचल बिजली, जेपी सिंह एएसपी डीजीपी मुख्यालय को एएसपी एटीएस लखनऊ, आलोक शर्मा एएसपी एटीएस को एएसपी सर्तकता अधिष्ठान, दिनेश यादव एएसपी एटीएस को एएससी एटीसी सीतापुर तथा अजय सिंह एएसपी क्राइम को एएसपी सिक्योरिटी वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।
PM Modi

पीएम मोदी के आगमन पर फेस्टिव मूड में नजर आएगा पूरा महाकुम्भनगर और प्रयागराज

Posted by - December 5, 2024 0
महाकुम्भनगर। पीएम मोदी (PM Modi) 13 दिसंबर को महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) की तैयारियों का जायजा लेने और परियोजनाओं का…