कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बोले- कोरोना वैक्सीन की चल रही है टेस्टिंग

1061 0

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस पैर पसराता जा रहा है। मंगलवार तक देश में कोरानावायर से संक्रमित मरीजों की संख्या 126 पहुंच गई है। राज्यसभा में भी इस जानलेवा बीमारी को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सदन को बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन की टेस्टिंग चल रही है। इसके साथ ही केंद्र सरकार इस वायरस को रोकने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है।

देश में अब तक 17 विदेशी नागरिक इस वायरस से संक्रमित थे, लेकिन अब 22 हो गए

जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जिस 64 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा है, वह कुछ दिन पहले दुबई से लौटे थे। बड़ी बात यह है कि महाराष्ट्र में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र में 39 लोगों को इस वायरस ने अपनी चेपट में ले लिया है। देश में अब तक 17 विदेशी नागरिक इस वायरस से संक्रमित थे, लेकिन अब 22 हो गए है।

योगी कैबिनेट: कोरोना पीड़ितों का मुफ्त इलाज, स्कूल-कॉलेज, मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद

कोरोना के खतरे को देखते हुए देश के सभी मॉन्यूमेंट्स 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली का कुतुब मीनार सुबह 6:00 बजे से ही पर्यटकों के लिए खुल जाता था, लेकिन मॉन्यूमेंट्स को बंद करने के आदेश के बाद मंगलवार को क़ुतुब मीनार नहीं खुला है। कुछ लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी। जो लोग बाहर से दिल्ली घूमने आए थे, वह लोग सुबह सुबह कुतुब मीनार पुहंचे तो यहां पहुंचने के बाद पता चला कुतुबमीनार बंद है। जिसके बाद पर्यटक काफी मायूस हो गए हैं।

अब तक 13 लाख 19 हजार 363 यात्रियों की हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की गई

इस बीच राहत की खबर ये है कि इस वायरस की चपेट में आए 13 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं। हालांकि देश में संक्रमित दो लोगों की मौत भी हुई है। सरकार ने बताया है कि अब तक 13 लाख 19 हजार 363 यात्रियों की हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की गई है। भारत के कुल 30 हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की जा रही है।

महाराष्ट्र के नासिक में  संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दी

महाराष्ट्र के नासिक स्थित सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस जैसे लक्षणों वाले दो और व्यक्तियों को सोमवार को भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में भर्ती इन दो मामलों के साथ अस्पताल में वर्तमान में आठ मरीजों का इलाज चल रहा है। इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दी गई है, जिसके तहत लोगों के एक जगह एकत्रित होने पर रोक है।

आस्था पर कोरोना का असर, महाकाल के मंदिर में की गई बिना भक्त के भस्म आरती

महाराष्ट्र में स्थित सिद्ध विनायक मंदिर को अगले फैसले तक बंद कर दिया गया है। राज्य के उस्मानाबाद जिले में स्थित तुलजा भवानी मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए आज से 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। कोरोना के खौफ से महाकाल के मंदिर में बिना भक्त के भस्म आरती की गई। जिस महाकाल के गर्भ गृह में भक्तों की भीड़ होती थी आज वो गर्भ गृह खाली दिखा। ज्यादा लोग एक जगह पर न जुटें इसके लिए मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया है। अगले आदेश तक भस्म आरती में भक्तों के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। अमूमन भस्म आरती के वक्त एक बार में 1700 से अधिक श्रद्धालु महाकाल का आशीर्वाद लेते हैं। इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ हो कि भस्मारती बिना भक्तों के हुई हो। हालांकि श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के बार लगे LED स्क्रीन पर भस्म आरती का दर्शन किया।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का किया लोकार्पण

Posted by - May 11, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को निकट छावनी परिषद कार्यालय, गढ़ीकैंट में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग…
Farmer movement

किसान आंदोलन कितना उचित

Posted by - November 27, 2020 0
हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसान आंदोलित हैं। वे दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं। बैरिकेडिंग तोड़…
DM Savin Bansal

ठेकेदार को काम सौंप इतिश्री न करें विभाग, विभाग साइट पर अपनी निगरानी में पूरा कराए काम

Posted by - May 17, 2025 0
देहरादून: मुख्यमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में जिलाधिकारी सविन बंसल (DM Savin Bansal) जनपद देहरादून में सजगता के साथ विकास…
CM Dhami

उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है: सीएम धामी

Posted by - January 27, 2024 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सुभाष रोड, देहरादून स्थित एक होटल में उत्तराखण्ड प्रान्तीय सिविल सेवा (कार्यकारी…