district hospital

संभल के कायाकल्प में जुटी योगी सरकार, बहजोई में अत्याधुनिक जिला अस्पताल की सौगात

77 0

लखनऊ। पूर्व की सरकारों में तुष्टिकरण में आगे रहे और विकास के मामले में पिछड़े संभल के कायाकल्प को योगी सरकार तैयार है। इसी क्रम में योगी सरकार (Yogi Government) अप्रैल से सम्भल के बहजोई में अत्याधुनिक जिला अस्पताल (District Hospital) के निर्माण कार्य में तेजी लाने जा रही है। 25.8 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में नए जिला अस्पताल का निर्माण होना है जिसमें 100 बेड की क्षमता होगी। नियोजन विभाग ने निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। योजना के अनुसार, 18 महीने में अस्पताल भवन समेत विभिन्न प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी शुरुआत अप्रैल से हो सकती है।

पोस्टमॉर्टम हाउस, नर्सिंग हॉस्टल व आश्रय स्थल का भी होगा निर्माण

नियोजन विभाग द्वारा सम्भल के बहजोई में निर्मित होने वाले जिला अस्पताल (District Hospital) में 2 मंजिला अनावासीय अस्पताल भवन के साथ विभिन्न खंडों के आवासीय भवनों का निर्माण होगा। इसके अतिरिक्त, नर्सों के लिए हॉस्टल, पोस्टमॉर्टम हाउस, तीमारदारों के लिए आश्रय स्थल तथा सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। संपूर्ण परिसर में सड़क, फुटपाथ, पार्किंग, आरसीसी ड्रेन, बिजली व पानी सप्लाई, 2 मेन गेट व बाउंड्री वॉल समेत विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा किया जाएगा।

परिसर को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर निर्मित किया जाएगा। इसे यूपीएस सिस्टम, सीसीटीवी सिस्टम, एलएएन सिस्टम, लिफ्ट, एचवीएसी तथा एसटीपी, ईटीपी व डब्ल्यूटीपी जैसी प्रणालियों से युक्त किया जाएगा। निर्माण कार्यों को पूरा करने के दौरान पर्यावरण के मानकों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा तथा इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी निर्माण व विकास कार्य उच्च गुणवत्ता के हों। अस्पताल के निर्माण में 51 करोड़ रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) की धनराशि खर्च की जाएगी।

विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक उपकरणों की होगी स्थापना

योजना के अनुसार, अस्पताल परिसर (District Hospital Campus) की आधारभूत संरचना के निर्माण व विकास के साथ ही इसे भविष्य की जरूरतों को देखते हुए विभिन्न प्रकार की अत्याधुनिक मेडिकल इक्विप्मेंट्स से लैस करने की तैयारी है। इसके लिए एक्सपर्ट्स की टीम का गठन किया जाएगा जो कि मेडिकल इक्विपमेंट्स के इंस्टॉलेशन तथा सुगम संचालन की प्रक्रिया को मॉनिटर करेंगे। जिला अस्पताल परिसर में हरित क्षेत्र विकसित करने पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है।

8.4 हजार वर्ग मीटर से अधिक एरिया में हरित क्षेत्र विकसित किया जाएगा जिसमें 100 वृक्षों समेत 300 विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। अस्पताल परिसर में 6 से 9 मीटर चौड़ी सड़कों का विकास किया जाएगा जिससे किसी को आवागमन में परेशानी न हो। परिसर में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग प्रक्रिया तथा सिक्योरिटी रूम जैसे निर्माण व विकास कार्यों को भी पूरा किया जाएगा।

Related Post

Investment

आज नवाबों की नगरी में बरसेंगे 50 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

Posted by - January 9, 2023 0
लखनऊ। फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 (UP GIS-23) से पहले जिला प्रशासन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) लखनऊ…
Hospital

ई-हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम हुआ लागू, सभी मरीजों की जानकारी होगी ऑनलाइन दर्ज

Posted by - June 21, 2022 0
लखनऊ: प्रदेश के सभी अस्‍पतालों में जल्‍द ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट (Hospital management) इन्‍फॉरमेशन सिस्‍टम प्रणाली को लागू किया जाएगा। जिसके…

भाजपा वाले पिछड़ों और हिंदू-मुसलमान को आपस में लड़ाकर दंगा कराते हैं- ओम प्रकाश राजभर

Posted by - July 6, 2021 0
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ‘भारतीयों का डीएनए एक है’ कहे जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का…