करवाचौथ पर इस साड़ी लुक करें ट्राई, आप लगेंगी सेलिब्रिटी जैसी

2404 0

लखनऊ डेस्क। करवाचौथ को लेकर सभी महिलाएं उत्सुक रहती हैं। महिलायें करवाचौथ की तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती हैं। इसलिए आपको अपने श्रृंगार और लुक को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं का क्योंकि हम आपके लिए सिंपल-सोबर, क्लासी और हटके हर तरह के लुक लाएं हैं

ये भी पढ़े :-Karwa Chauth 2019:अंबानी खानदान की बहू-बेटी एक साथ रखेंगी पहला व्रत, बेहद खास दिन 

1-श्रुति हसन ने ब्लैक और गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी है। आप इस लुक को करवाचौथ ही नहीं बल्कि आने वाले किसी भी फेस्टिवल के लिए ट्राई कर सकते हैं। ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वैलरी के साथ कम मेकअप में भी आप अप्सरा नजर आएंगी।

https://www.instagram.com/p/B3RwTYOhpjj/?utm_source=ig_web_copy_link

2-आलिया के फैशनेबल अंदाज को भी काफी पसंद किया जाता है। इस लुक की तरह आप रस्टी रेड प्रिंटेड साड़ी में भी खूबसूरत नजर आ सकती हैं। आप इस लुक के साथ लाइट मेकअप और लाइट ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं। सिम्पल च्वाइंस रखने वाली महिलाओं को यह लुक पसंद आ सकता है।

3-मौनी रॉय अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं। वेस्टर्न लुक के साथ उनका देसी अवतार भी फैंस को बहुत पसंद आता है। जैसे, इस तस्वीर में मौनी ने रफल ब्लाऊज के साथ साड़ी पहनी है। साड़ी का फ्रैबिक ज्यादा भारी नहीं है लेकिन साड़ी का चौड़ा बॉर्डर और गिल्टर इफेक्ट उनके लुक को खास बना रहा है।

Related Post

बर्थडे स्पेशल: हजारों दिलों म पर राज करने वाली तब्बू ने जानें क्यों नही की अभी तक शादी

Posted by - November 4, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। 2 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी तबु की सुंदरता को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि वह…