remedies for constipation

कब्ज की समस्या में इन नुस्खों से मिलेगा आराम

96 0

हमारी बदलती लाइफस्टाइल, खानपान से जुड़ी गलत आदतें, दिनभर एक ही जगह पर बैठे रहना, एक्सरसाइज न करना- ये सारी चीजें हमारी सेहत पर बुरा असर डाल रही हैं और इसका सबसे ज्यादा असर हमारे पेट और पाचन पर देखने को मिलता है.

सुबह-सुबह अगर पेट साफ नहीं होता तो दिनभर पेट में दर्द, पेट फूलना  और गैस  जैसी दिक्कतें महसूस होती हैं. लेकिन अगर पेट साफ न होने की यह दिक्कत रोजाना बनी रहे तो इसे कब्ज (Constipation) कहते हैं. कब्ज की यह दिक्कत प्रेगनेंसी  के दौरान या कुछ दवाइयों का सेवन करने पर अधिक महसूस होती है.

इन वजहों से होती है कब्ज (Constipation) की समस्या

दुनियाभर की करीब 16 से 20 प्रतिशत आबादी में इन दिनों कब्ज की समस्या देखने को मिल रही है. अकेले अमेरिका की करीब 20 प्रतिशत आबादी कब्ज की समस्या का सामना कर रही है. सबसे पहले जानें कि किन वजहों से होता है कब्ज-

– रोजाना की डाइट में फाइबर की पर्याप्त मात्रा न होना, दूध-चीज, मीट आदि का अधिक सेवन करना

– डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी, पर्याप्त मात्रा में रोजाना पानी न पीना

– एक्सरसाइज न करना, दिनभर एक ही जगह पर बैठे रहना

– हाई कैल्शियम एंटैसिड या दर्द वाली अन्य दवाइयों का सेवन करना

– यात्रा करने या फिर किसी और वजह से डेली रूटीन में बदलाव होना

कब्ज (Constipation) के कारण होती हैं ये बीमारियां

– पाइल्स (बवासीर)

– बड़ी आंत में सूजन

– गैस्ट्रिक से जुड़ी बीमारी

– पेट का अल्सर

– इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (आईबीएस)

कब्ज (Constipation) के लिए इन घरेलू उपायों को आजमाएं

  1. पानी पिएं- डिहाइड्रेशन की वजह से कब्ज होता है इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. आप चाहें तो सादे पानी की जगह नींबू पानी, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थों को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं. रोजाना 2-3 लीटर पानी जरूर पिएं.
  2. फाइबर युक्त चीजें खाएं- फाइबर का अधिक सेवन करने से पाचन तंत्र तेजी से काम करता है जिससे स्टूल पास करना आसान हो जाता है. इसलिए अपनी डाइट में साबुत अनाज, फल और सब्जियां, ओट्स, बार्ली, नट्स, दालें आदि शामिल करें. आप चाहें तो कब्ज में इसबगोल का भी सेवन कर सकते हैं.
  3. मुनक्का या किशमिश खाएं- मुनक्का जो किशमिश का ही एक बड़ा रूप है उसका सेवन करने से भी कब्ज में राहत मिलती है. 8 से 10 मुनक्का को रात में पानी में भिगो दें और सुबह उसका बीज निकालकर मुनक्के को दूध में मिलाकर उबालें और खा लें.
  4. जीरा और अजवायन- ये दोनों ही मसाले कब्ज की समस्या दूर करने में मदद कर सकते हैं. जीरा और अजवायन को धीमी आंच पर भूनें और फिर पीस लें. इसमें काला नमक मिलाएं. तीनों चीजें समान मात्रा में होनी चाहिए. रोज आधा चम्मच इस चूर्ण का गुनगुने पानी के साथ सेवन करें. कब्ज का यह बेहद कारगर उपाय है.

Related Post

लहसुन

खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही इन समस्याओं में खाली पेट लहसुन खाना बेहद लाभकारी

Posted by - February 24, 2020 0
हेल्थ डेस्क। मसालेदार खाने में बिना लहसुन के ही स्वाद की उम्मीद करना बेकार हैं, ये बात जहां तक खाना…
कोरोनावायरस

कोरोनावायरस पर स्वास्थ्य मंत्री के बयान को मीडिया दे पर्याप्त कवरेज : एम वेंकैया नायडू

Posted by - March 6, 2020 0
नई दिल्ली । राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के…
cm- yogi

वाराणसी पहुंचे CM योगी, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

Posted by - February 28, 2021 0
वाराणसी। सीएम योगी (CM Yogi) दो दिवसीय दौरे वाराणसी पहुंच गए हैं। सीएम योगी(CM Yogi) यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत…