trivendra rawat

उत्तराखंड : घसियारी कल्याण योजना पर त्रिवेंद्र कैबिनेट ने लगाई मुहर

691 0

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Rawat) की अध्यक्षता में आज गुरुवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में सात प्रस्ताव आए जिस पर मंत्रियों की सहमति हुई। बैठक में मुख्यमंत्री (Trivendra Rawat) घसियारी कल्याण योजना पर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।

संस्कृत शिक्षा विभाग के 57 शिक्षकों को 155 शिक्षकों में समायोजित किया गया। कृषि मंडी में अध्यक्ष एक बार ही नॉमिनेट किया जा सकेगा जबकि वन भूमि पर दी गयी लीज के नवीनीकरण ओर नई लीज की मंजूरी भी कैबिनेट ने दी है।

उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार अधिनस्थ सेवा नियमावली 2021 कोई संशोधन नहीं किया गया है और यह 10 साल की गई। उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा अधिनियम 2020 की धारा 87 में संशोधन किया गया है और कोविड-19 के उपचार हेतु डेडीकेटेड 600 बेड के अस्पताल जिसमें 50 आईसीयू बेड में सम्मिलित होने के संबंध में मंत्रियों ने निर्णय लिया गया है।

Related Post

AK Sharma addressed the "Net Zero Summit" based on environment

प्रति दिन सोलर रूफटाप इनस्टालेशन में देश में सबसे आगे है यूपी: एके शर्मा

Posted by - September 11, 2025 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। जुलाई, 2025 में 27771 रूफटाप स्टालेशन के…