वीकेंड पर इन जगहों पर जाएँ घूमने, रोमांस का मज़ा हो जाएगा दोगुना

165 0

गर्मियों के मौसम में भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। कुछ लोग गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशन घूमने (Travel)  के लिए जाते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ गर्मियों में कहीं घूमने (Travel)  का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको दक्षिण भारत की पाँच ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ जाकर आपको शांति का अनुभव होगा और आपके रोमांस का मज़ा दोगुना हो जाएगा।

घूमने (Travel)  की पांच बेस्ट जगह : 

मुन्नार (केरल):  

अगर आप भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए किसी शांत और ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं, तो मुन्नार आपके लिए बेहतरीन जगह है। मुन्नार, केरल के इडुक्की जिले में स्थित एक बहुत ही ख़ूबसूरत हिल स्टेशन है। यहाँ की हरी-भरी वादियों में रोमांस भरा हुआ है, जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यह जगह इतनी ख़ूबसूरत और रोमांटिक है कि हर कपल यहाँ आने के लिए मजबूर हो जाता है।

ऊटी (तमिलनाडु):

तमिलनाडु में घूमने-फिरने की कई रोमांटिक और ख़ूबसूरत जगहें हैं। इन्ही में से एक है ख़ूबसूरत और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ ऊटी, जो किसी जन्नत से कम नहीं है। ऊटी बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जिसे कई बॉलीवुड फिल्मों में फिल्माया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चारों तरफ सुंदर पहाड़ियों से घिरे होने की वजह से इसे पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ रोमांस का मज़ा ही अलग है।

कोडैकनाल (तमिलनाडु):

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में घूमने-फिरने की अनेकों जगहें हैं, जहाँ जानें के बाद आपका वापस आने का मन ही नहीं होगा। इन्ही में से एक बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है, कोडैकनाल। यह दक्षिण भारत के सबसे ख़ूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। भयंकर गर्मी से तंग आ गए हैं, तो अपने पार्टनर के साथ यहाँ ज़रूर जाएँ। यहाँ की शांत और मनोरम घाटी में पार्टनर का साथ हो तो आप जीवन के सारे गम भूल जाएँगे।

कुर्ग (कर्नाटक):

भले ही पूरी दुनिया में घूमने की कई जगहें क्यों न हो, लेकिन भारत की बात ही अलग है। यही वजह है कि हर साल हजारों पर्यटक यहाँ खींचे चले आते हैं। दक्षिण भारत का कुर्ग भी इन्ही में से एक है, जहाँ दुनियाभर के पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। कुर्ग के कण-कण में रोमांस भरा हुआ है। अपनी अद्भुत ख़ूबसूरती की वजह से ही इसे दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है।

अराकू घाटी (आंध्र प्रदेश):

दक्षिण भारत अपनी ख़ूबसूरती और परंपरा के लिए जाना जाता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में स्थित अराकू घाटी ज़रूर जाना चाहिए। यह बहुत ही ख़ूबसूरत और अनोखी जगह है। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहाँ जानें वाले लोगों को यहाँ के ख़ूबसूरत नज़ारों से प्यार हो जाता है। यहाँ रोमांस का मज़ा ही अलग है।

Related Post

Shri Kashi Vishwanath Dham

धर्म नगरी काशी में बढ़ा तीर्थाटन का क्रेज, श्रद्धालुओं की संख्या में 45.76 फीसदी इजाफा

Posted by - July 4, 2024 0
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Dham) के लोकार्पण, शहर के मजबूत हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी ने यहां…

करवाचौथ के मौके पर लगाएं मेहंदी के ये ट्रेंडी डिजाइन, होगी जबरदस्त तारीफ

Posted by - September 17, 2019 0
लखनऊ डेस्क। महिलाएं करवाचौथ अपने पति की लंबी आयु और अविवाहित महिलाएं मनचाहा वर पाने के लिए व्रत रखती हैं।…
cm tirath singh rawat

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली का दौरा हुआ स्थगित

Posted by - March 22, 2021 0
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  हाल ही में उन्होंने अपना कोरोना जांच के लिए सैंपल…
krishna janmastmi

कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी 11 और 12 अगस्त, जानिए कितने मिनट का है शुभ मुहूर्त

Posted by - August 9, 2020 0
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास में अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। पंचांग…