एंटरटेनमेंट डेस्क। एवेंजर्स की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है और ये मोड़ एवेंजर्स सीरीज के फेज 4 की शुरुआत का संकेत भी देता है। टॉम हॉलैंड फिर एक बार एक्शन के बीच मस्ती करते दिख रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड बनी जेंडाया एवेंजर्स सीरीज में अश्वेत किरदारों की बढ़ती धमक का अगला अध्याय हैं।
ये भी पढ़ें :-‘एवेंजर्स एंडगेम’ बनी दुनिया की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म, जानें रिकॉर्ड
आपको बता दें एवेंजर्स एंडगेम देखकर ये लगा हो कि दुनिया को बचाने वाले एवेंजर्स की कहानी बस वहीं तक थी तो अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए क्योंकि आयरनमैन का बनाया सूट पहनकर निकल पड़ा है स्पाइडरमैन। ये एवेंजर्स एंडगेम के आगे की दुनिया है जहां किसी न किसी को तो खुद को पहले से बेहतर बनकर बनना है।
ये भी पढ़ें :-‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने अब तक कमा लिए इतने करोड़, 8 दिन में तोड़े सभी रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक फार फ्रॉम होम का पहला ट्रेलर एवेंजर्स एंडगेम रिलीज होने से पहले आय़ा था और अब फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसके शुरू होने से पहले टॉम हॉलैंड आपको सतर्क करते हैं कि अगर आपने एवेंजर्स एंडगेम नहीं देखी है।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
