AK Sharma

टोल फ्री नम्बर क्रियाशील रहे : एके शर्मा

292 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma) ने उपभोक्तओं की शिकायताओं को गम्भीरता से लेने व इसके शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि शिकायतों के प्रभावी मानिटरिंग एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 को और प्रभावी एवं क्रियाशील बनाया जाय। कहा कि कुछ जगहों से ये शिकायतें आ रही है कि टोल फ्री नम्बर उठता नही है या रिस्पॉन्स नही करता है। ये शिकायतें बन्द होनी चाहिए।

यह सुनिश्चित किया जाये कि टोल फ्री नम्बर क्रियाशील रहे और उपभोकता की समस्या हल होने तक उसके सम्पर्क में रहें। इसके लिए तत्काल आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें और इसकी क्षमता भी बढ़ायी जाय।

ऊर्जा मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा है कि बिजली समस्याओं के निदान के लिये उप्र पावर कारपोरेशन के टोल फ्री नम्बर 1912 के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। यह नंबर 24 घण्टे संचलित रहता है। इसमें काल करके कोई भी बिल, मीटर, कनेक्शन, विद्युत आपूर्ति, विद्युत चोरी आदि से संबंधित शिकायते की जा सकती है।

एके शर्मा ने लाभार्थियों से आवास में सुविधाओं के बारे में की वर्चुअल बात

उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल 2017 से कार्यरत इस नम्बर पर पूरे प्रदेश से बिल, मीटर, कनेक्शन, विद्युत आपूर्ति, विद्युत चोरी एवं सुझाव आदि से सम्बन्धी 10144091 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 10066996 शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया गया, जो कि 99.24 प्रतिशत है।बिल सम्बन्धी 956077 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 955980 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

मीटर से सम्बन्धित 979833 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 942133 का निस्तारण किया गया। पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर सम्बन्धी 36628 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 36468 का समयबद्ध निस्तारण किया गया। कनेक्शन सम्बन्धी 275090 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 271917 शिकायतों का निस्तारण किय गया। विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी 6821570 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 6817718 शिकायतों का निस्तारण किया गया। चोरी सम्बन्धी 96098 सूचनायें प्राप्त हुई जिसमें 83140 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

Related Post

AK Sharma

महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कराए जाए कार्य: एके शर्मा

Posted by - July 6, 2024 0
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने शनिवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस…
CM Yogi

चित्रकूट के भौतिक और आध्यात्मिक विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : योगी आदित्यनाथ

Posted by - November 28, 2024 0
चित्रकूट/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे। यहां उन्होंने जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों…
AK Sharma joined the Waqf Reform Public Awareness Campaign

भारत के प्रत्येक नागरिक को अपनी संपत्ति को संरक्षित करने का प्राप्त है अधिकार: एके शर्मा

Posted by - May 5, 2025 0
लखनऊ/मऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) सोमवार को मऊ के मंगलम बहुउद्देशीय भवन,…