टोक्यो ओलंपिक – चोट के बावजूद तैयारी कर रही हैं सोनम मलिक

490 0

पहलवान सोनम मलिक को पूरा भरोसा है कि वो इस बार ओलंप‍िक में देश को गोल्ड मेडल जरूर दिलाएंगी सोनम मलिक ने कहा – ‘मेरे ऊपर देशवासियों का आशीर्वाद है। मेरे परिवार गांव वालों ने मुझ पर बहुत भरोसा किया है। तभी मैं आज यहां तक पहुंची हूं।’

सोनम हरियाणा के छोटे से कस्बे गोहाना के मदीना गांव में पली बढ़ी हैं। कुश्ती से उनका जबरदस्त लगाव है। सोनम मलिक इस बार 65 किलोग्राम वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उनका फोकस भारत को गोल्ड दिलाने का है। सोनम मलिक दिन-रात जिम में रह कर तैयारियां कर रही हैं और खुद के स्टेमिना और पॉवर को बढ़ाने के लिए जम कर पसीना बहा रही हैं।

सोनम मलिक जिम और एकेडमी में रहकर अपने चोट को ठीक कर रही हैं।सोनम मलिक का कहना है कि गेम की तैयारी अच्छी चल रही है और इंडिया के लिए मेडल जरूर लेकर आएंगी। ओलंपिक में जगह बनाने के लिए सोनम मलिक ने कजाखस्तान में एशियन ओलंपिक क्वालिफिकेशन इवेंट में कजाखस्तान को मात दी थी। इस इवेंट में सोनम मलिक को चोट आ गई थी। “सोनम मलिक जिम और एकेडमी में रहकर अपने चोट को ठीक कर रही हैं। सोनम मलिक का कहना है कि गेम की तैयारी अच्छी चल रही है और इंडिया के लिए मेडल जरूर लेकर आएंगी।

सोनम ने कहा – ‘मेरे ऊपर देशवासियों का आशीर्वाद है। मेरे परिवार गांव वालों ने मुझ पर बहुत भरोसा किया है। तभी मैं आज यहां तक पहुंची हूं। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई से गेम शुरू होने जा रहे हैं। अभी में यहीं तैयारी कर रही हूं, फेडरेशन जिस टाइम टोक्यो भेजना चाहेगी, मैं चली जाऊंगी।’

Related Post

UGC,India,pakistan

भूलकर भी पढ़ने न जाएं पाकिस्तान, नहीं तो भारत में डिग्री होगी अमान्य

Posted by - April 23, 2022 0
नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC और भारत में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले AICTE ने प्रवासी भारतीयों सहित…
Election Duty

पंचायत चुनाव ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षकों की मौत, हाईकोर्ट की फटकार, कौन है जिम्मेदार?

Posted by - April 28, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच पंचायत चुनाव ड्यूटी ( up panchayat election)  में लगे 135 शिक्षकों की…