Three terrorists of Jaish-e-Mohammed entered Bihar

बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी घुसे, हाई अलर्ट जारी

42 0

पटना। बिहार में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों (Terrorists) के घुसने की जानकारी सामने आने के बाद गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जैसे ही आतंकी गतिविधि की सूचना मिली, पुलिस मुख्यालय से लेकर वरीय अधिकारी तुरंत एक्शन मोड में आ गए।

नेपाल के रास्ते से दाखिल हुए आतंकी (Terrorists) 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों आतंकी नेपाल के रास्ते से बिहार में दाखिल हुए हैं। इनकी पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी), आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर निवासी) के रूप में हुई है। तीनों जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस मुख्यालय ने इनके फोटो जारी कर सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ पासपोर्ट संबंधी जानकारी साझा की है।

काठमांडू में दिखे थे आतंकी (Terrorists) 

सूत्रों के अनुसार, तीनों आतंकी (Terrorists) अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे थे। उस समय किसी को इसकी भनक नहीं लगी। वहां से ये पिछले सप्ताह बिहार में दाखिल हुए। अब जाकर खुफिया एजेंसियों को इसकी जानकारी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी देश के किसी हिस्से में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

चुनाव से पहले बढ़ी चिंता

बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही चौकन्नी थीं। इस बीच आतंकियों के घुसपैठ की सूचना ने पुलिस मुख्यालय को और सतर्क कर दिया है। सभी जिलों के खुफिया तंत्र को सक्रिय कर संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि बिहार में इस समय एसआईआर का मुद्दा गरम है और विपक्षी दलों के बड़े नेता, जिनमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हैं, राज्य का दौरा कर रहे हैं। ऐसे माहौल में आतंकियों की मौजूदगी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।

Related Post

हिंदू महासभा नेता की हत्या

हिंदू महासभा नेता की हत्या: पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट, हमलावरों ने नाक पर करीब से मारी थी गोली

Posted by - February 2, 2020 0
लखनऊ। अन्तरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की रविवार सुबह में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब मृतक…

रिकॉर्ड स्तर पर हुई घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स पहली बार 60,600 के पार

Posted by - October 13, 2021 0
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार के मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही…
CM Dhami

सीएम धामी ने की GIS की तैयारियों की समीक्षा बैठक, FRI में लिया तैयारियों का जायजा

Posted by - December 7, 2023 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने  का खुद मोर्चा संभाल रखा है। आठ व नौ दिसंबर को एफआरआई…
पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

Posted by - April 5, 2021 0
पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम बैरंग वापस लौट रही हैं। शनिवार को जौनपुर में उसके कालीकुत्ती स्थित आवास व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी  थी लेकिन उसके न मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस टीमों ने राजधानी में धनंजय के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मालूम हो कि सूबे की राजधानी लखनऊ में गत छह जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में मारे जा चुके अजीत सिंह हत्याकांड के शूटरों में एक कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के बयान के आधार पर लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया था। पुलिस को चकमा देकर धनंजय सिंह ने पिछले महीने पुराने केस में एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। नैनी सेंट्रल जेल से उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू, सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान जब तक लखनऊ पुलिस उसे अजीत हत्याकाण्ड में वारन्ट लेती तब तक गत 31 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मंजूर हो जाने पर वह गुपचुप तरीके से जेल से रिहा हो गया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद से लखनऊ पुलिस अजीत हत्याकाण्ड में उसे आरोपी मानकर लगातार  छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी कड़ी में धनंजय सिंह की तलाश में शनिवार को जौनपुर गयी लखनऊ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में जमैथा निवासी करीबी आशुतोष सिंह के दीवानी कचहरी रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। पूर्व सांसद के गृह गांव सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में भी दबिश दी गयी। मालूम हो कि शनिवार को धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।