कर्ली बालों पर ट्राई करें ये हेयर स्टाइल्स

467 0

इस फैशनेबल समय में सभी लड़कियां अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद ध्यान रखती हैं. हर समय खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए यूनिक आउटफिट और इसी के साथ आप हेयर स्टाइल (Hairstyle) का भी ध्यान देते हैं. के साथ डिफरेंट हेयरस्टाइल से अपने लुक को अटै्रक्टिव बनाना हर किसी को पसंद है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कर्ली हेयर्स (Curly Hair) वाली लड़कियों के लिए खास स्टाइल्स हैं जिनके बारे ने बताने जा रहे हैं.

ऐसे में अगर आपके बाल भी कर्ली है, और हर बार एक ही तरह की हेयर स्टाइल कैरी करके बोर हो गई है तो इन्हें अपना सकती हैं.

जिन लड़कियों के बाल कर्ली होते है उन्हे अपने बालों की खास केयर करने की जरूरत होती है. जिससे वह हर समय अपने हेयर लुक में स्टाइलिश नजर आ सके. ऐसे में अगर आप कही फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर जाने का प्लान बना रही है तो आप ऐसे समय में हाई पोनीटेल बना सकती है. इससे आपको कूल लुक मिलेगा.

अगर आप किसी खास जगह पर प्रिटी लुक पाना चाहती है तो आप फ्रंट बालों को दोनों साइड करके उन्हें पीछे की तरफ पिनअप करके अपने हेयर लुक को चेंज कर सकती है.

इसके अलावा अपने कर्ली बालों को सेट करने के लिए आप जेल का इस्तेमाल कर सकती है पर ध्यान रहे जेल आपके हेयर टोन के हिसाब से ही हो, जिससे अपने बालों को एक साइड पर पिनअप करें.

इसके अलावा अपने बालों में जेल लगाकर रेट्रो लुक में भी आप किसी खास फंक्शन में नजर आ सकती है. जिससे आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा. आजकल की कर्ली हेयर गर्ल को फ्रंट बालों को दोनों साइड फ्रेंच बनाकर पीछे पोनीटेल बनाना बेहद पसंद है आप इस तरह भी अपने हेयर लुक में कुछ नया कर सकती है.

Related Post

Bangladeshi Rohingya Case

ATS को मिले सबूत, UP में बांग्लादेशियों की कराई जा रही घुसपैठ

Posted by - March 14, 2021 0
लखनऊ। अलीगढ़, उन्नाव, बलरामपुर, मेरठ, कानपुर नगर, सहारनपुर समेत कई जिलों में घुसपैठियों (Bangladeshis) के पहचान बदलकर रहने की जानकारियां…
जैकलीन फर्नांडीस का हॉट योगा

जैकलीन फर्नांडीस का हॉट योगा VIDEO हो रहा है वायरल, फैंस हुए बोल्ड

Posted by - March 17, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह योग करती नजर…