Chardham yatra

चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन में होगा बदलाव, फोटोमैट्रिक पंजीकरण की व्यवस्था

656 0
देहरादून। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर आने वाले यात्रियों के लिए पर्यटन विभाग फोटोमैट्रिक पंजीकरण की व्यवस्था करने जा रहा है। मई से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा  (Chardham Yatra)  शुरू होने जा रहा है, जिसकी तैयारियों में पर्यटन विभाग जुटा हुआ है। इसी क्रम में जहां साल 2013 में आई भीषण आपदा के बाद चारधाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या को जानने के लिए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की गई थी, लेकिन मौजूदा दौर को देखते हुए पर्यटन विभाग अब पंजीकरण की व्यवस्था में कुछ बदलाव करने जा रहा है।
इस बार चारधाम (Chardham Yatra)  की यात्रा पर आने वाले यात्रियों का फोटो के साथ पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा, जिसका लिए फोटोमैट्रिक पंजीकरण किया जाएगा।

फोटोमैट्रिक पंजीकरण को लेकर पर्यटन विभाग में व्यवस्थाएं करने में जुटा है। ऐसे में चारधाम (Chardham Yatra)  की यात्रा पर आने वाले यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण करा पाएंगे। हालांकि, व्यवस्था पहली बार शुरू होने जा रही है, जिसमें यात्रियों का पंजीकरण के दौरान फोटो के साथ ही व्यक्ति संबंधित सभी जानकारियां ली जाएगी, जिससे चारधाम (Chardham Yatra)  के दर्शन को जाने वाले यात्रियों का फोटो युक्त रिकॉर्ड पर्यटन विभाग के पास रहेगा।

इस बार चारधाम (Chardham Yatra)  की यात्रा में फोटोमैट्रिक पंजीकरण की व्यवस्था शुरू करने की मुख्य वजह यह है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों की पहचान आसानी से हो सके, क्योंकि साल 2013 में आई भीषण आपदा के दौरान हजारों लोग लापता हो गए थे और कई शवों की पहचान तक नहीं हो पाई थी। ऐसे में अब पर्यटन महकमा इस पर जोर दे रहा है कि अगर आपदा जैसे हालात बनते हैं या फिर जान-माल का नुकसान होता है तो फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन से लोगों की शिनाख्त में आसानी होगी।

उत्तराखंड : बीजेपी MLA का CM को पत्र, सहकारी बैंक में हुई नियुक्तियों में धांधली का आरोप

ज्यादा जानकारी देते हुए पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि पहली बार फोटोमैट्रिक पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की जा रही है। यह व्यवस्था ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी उपलब्ध रहेगी, ताकि यात्री अपने सहूलियत के अनुसार फोटोमैट्रिक पंजीकरण करा सकें।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में लिया हिस्सा

Posted by - June 24, 2025 0
वाराणसी/रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज वाराणसी में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता…
Dhami

चारधाम यात्रा में हेल्थ एटीएम होने से श्रद्धालुओं को होगी सुविधा : धामी

Posted by - March 25, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में हेल्थ एटीएम की सुविधा होने से श्रद्धालुओं को…
गोटाबाया राजपक्षे विजयी

श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव गोटाबाया राजपक्षे विजयी, पीएम मोदी ने दी बधाई

Posted by - November 17, 2019 0
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार गोटबाया राजपक्षे ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने श्रीलंका की…