Earth

15 साल पहले फटे धूमकेतु के अवशेष अब पृथ्वी पर पहुंचेंगे

493 0

नई दिल्ली: पृथ्वी (Earth) के बहुत पास से गुजरने वाले पिंडों में क्षुद्रग्रह और उल्का सबसे प्रमुख हैं। क्षुद्रग्रह एक ग्रह से छोटे होते हैं, लेकिन वे कंकड़ के आकार की वस्तुओं से बड़े होते हैं जिन्हें हम उल्कापिंड कहते हैं। एक उल्का क्या होता है जब एक उल्कापिंड, एक क्षुद्रग्रह या धूमकेतु का एक छोटा टुकड़ा पृथ्वी (Earth) के वायुमंडल (Atmosphere) में प्रवेश करने पर जलता है, जिससे आकाश में प्रकाश की एक लकीर बनती है।

कभी-कभी धूमकेतु पृथ्वी के पास से भी गुजरते हैं और इसका प्रभाव हमारे सौर मंडल में भी देखने को मिलता है। धूमकेतु आमतौर पर हर 70 से सौ से अधिक वर्षों में एक बार सूर्य के पास आते हैं। इनकी परिक्रमा बहुत लंबी होती है। 23 साल पहले, हबल ने पहली बार 17पी/होम्स नामक धूमकेतु को देखा था। लेकिन 2007 में इसमें बहुत बड़ा धमाका हुआ था. अब इसके धूल के कण इसकी कक्षा से होकर पृथ्वी के पास आ रहे हैं।

चमक एक लाख गुना बढ़ गई

जब यह विस्फोट हुआ, 17P/होम्स संक्षेप में सौर मंडल का सबसे बड़ा पिंड बन गया। इतना ही नहीं इसकी चमक भी लाखों गुना बढ़ गई थी। तब से इसकी धूल, गैस और राख सौरमंडल के अंदरूनी हिस्से में आ गई है। और इस साल यह धरती के आसमान से भी दिखाई देगा

धूल रेखा

रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के मासिक नोटिस में प्रकाशित इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने बताया है कि इस विस्फोट के बाद धूल की लकीरें बनीं। उन्होंने पेपर में बताया है कि उन्होंने भविष्यवाणी की है कि धूल रेखा के दो चक्कर लगाने के लिए इसे 2022 में ही पृथ्वी की दूरबीन से देखा जाएगा।

जानवरों के लिए पहली बार लॉन्च हुई कोरोना की Anocovax वैक्सीन

कक्षा में रेखा

फ़िनलैंड में फ़िनिश भू-स्थानिक अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में टीम ने गणना की कि धूल के कणों की यह लकीर पृथ्वी से कब और कहाँ दिखाई देगी। इस अध्ययन की वरिष्ठ शोधकर्ता मारिया ग्रित्सेविच ने कहा कि विस्फोट के दौरान इस धूमकेतु के कोमा से भारी मात्रा में धूल के कण निकले और सूर्य के साथ अपनी ही कक्षा में फैल गए।

बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर फायरिंग, महिला को मारकर पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी

Related Post

Stay connected to your roots: Banshidhar Tiwari

सरकार पलायन को रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत: बंशीधर तिवारी

Posted by - May 12, 2025 0
देहरादून। सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के महानिदेशक एवं एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी (Banshidhar Tiwari) ने कहा कि प्रत्येक नागरिक…
CM Dhami honored women self-help groups

तीन वर्षों में 15 हज़ार उद्यमियों को मिलेगा इन्क्यूबेशन सहयोग: मुख्यमंत्री

Posted by - August 11, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव…