ठंडाई के बिना फीका है होली का आनंद, देखें रेसिपी

130 0

सभी रंगों के त्योहार होली (Holi) का आनंद उठाना पसंद करते हैं और होली खेलने के साथ ही इस दिन खानपान का भी मजा लिया जाता हैं। घर में होली के लिए कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। लेकिन ठंडाई (Thandai) के बिना होली का मजा अधूरा माना जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए ठंडाई बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में…

आवश्यक सामग्री

दूध – 1 लीटर

बादाम – आधा कप

खसखस – 6 चम्मच

सौंफ – आधा कप

काली मिर्च – 2 चम्मच

हरी इलायची – 5

तरबूज के बीज – 4 चम्मच

खरबूजे के बीज – 4 चम्मच

ककड़ी के बीज – 4 चम्मच

चीनी – स्वाद अनुसार

बनाने की विधि

– एक बाउल पानी में खसखस, बादाम, खरबूजे, तरबूजे और ककड़ी के बीज, सौंफ, काली मिर्च और इलायची रातभर भिगोएं।

– सुबह बादाम छीलकर और बाकी सारे सामान को एक साथ पीसकर पेस्ट बना लें।

– पैन में दूध उबालें।

– दूध में चीनी मिलाकर ठंडा होने रखें।

– 2 गिलास पानी लेकर धीरे-धीर ड्राईफूट्स के पेस्ट में डालकर किसी बारीक कपड़े या छन्नी से छानें।

– मिश्रण के पूरी तरह छनने के बाद पानी में ठंडा दूध में मिलाएं।

– इसे सेट होने के लिए थोड़ी देर फ्रिज में रखें

– इसके बाद इसमें बर्फ के टुकड़े डालकर सर्व करें।

Related Post

Shubendu Adhikari

शुभेंदु का बड़ा आरोप- ममता ने छिपाई जानकारी, रद्द हो नामांकन

Posted by - March 15, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata  Banerjee) के खिलाफ…
क्रिसमस ट्री

Merry Christmas: क्रिसमस ट्री सजाते समय इन बातों का ध्यान न रखने से होता है बड़ा दोष

Posted by - December 23, 2019 0
लाइफस्टाइल डेस्क। वैसे तो क्रिसमस का त्यौहार हर कोई मनाता हैं। लेकिन इसाई धर्म को मानने वाले लोग क्रिसमस का…