Pledge Park

बुन्देलखण्ड का पहला निजी औद्योगिक पार्क झांसी में ले रहा आकार

246 0

झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने झांसी के जिस प्लेज पार्क (Pledge Park) को विकसित करने की आधारशिला रखी थी, उसने आकार लेना शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2023 में अगस्त महीने में झांसी के रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क (Pledge Park) के अवस्थापना विकास के लिए प्रथम किस्त का चेक प्रदान किया था।

झांसी के दिगारा में स्थित तेरह एकड़ जगह में से 10.52 एकड़ जमीन पर प्लेज पार्क को विकसित किया जा रहा है। बाकी जमीन रिजर्व रखी हुई है। यह बुन्देलखण्ड का पहला प्लेज पार्क (Pledge Park)  है, जो सभी तरह की सुविधाओं से युक्त है। हाइवे से नया अप्रोच रोड डाला जा रहा है। आधी सड़क बन चुकी है। यह पार्क हाइवे से दो किलोमीटर अंदर है। झांसी से इसकी दूरी 11 किमी है।

पार्क के प्रवर्तक सिद्धार्थ आनन्दानी ने बताया कि इसकी अप्रोच बहुत अच्छी है। इंडस्ट्री के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें कम से कम रेट लेने की कोशिश की है। इसमें करीब 2200 वर्ग मीटर से लेकर 1000 वर्ग मीटर तक के प्लाट उपलब्ध हैं। अभी हमारे पास 14 प्लाट उपलब्ध हैं, जिसमें से दो की बुकिंग मिल चुकी है। बहुत जल्द रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिक सप्लाई 24 घण्टे उपलब्ध है। पानी, वाटर हेड टैंक और वर्कर्स के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

आनन्दानी ने बताया कि बुन्देलखण्ड का यह पहला निजी औद्योगिक पार्क (Industrial Park)  है। झांसी बहुत बड़ा इंडस्ट्रियल हब (Industrial Hub) बनने जा रहा है नोएडा के बाद। ऐसे में बीडा जब तक अपनी जमीनें उपलब्ध कराता है, तब तक छोटी इंडस्ट्रीज के लिए यह बहुत उपयुक्त स्थान हो सकता है। शहर से बहुत पास में है। इसमें हर तरह की इंडस्ट्री आकर काम कर सकती है। जिनको तुरन्त उद्योग स्थापित करना है, उनके लिए यह उपयुक्त है।

Related Post

Sanskriti Utsav

संस्कृति उत्सव से प्रदेश के उदीयमान प्रतिभाओं को तलाशेगी योगी सरकार

Posted by - December 31, 2024 0
संस्कृति उत्सव से गोरखपुर। कला और संगीत के क्षेत्र में समृद्ध उत्तर प्रदेश में योगी सरकार प्रदेश के स्थापना दिवस…
ak sharma

एके शर्मा से सिंगापुर के ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री मिनिस्ट्री के सीनियर डायरेक्टर ने की मुलाकात

Posted by - October 20, 2022 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए0के0 शर्मा (AK Sharma) से सिंगापुर के ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री मिनिस्ट्री के…
CM Yogi

महाकुम्भ का एक ही संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा देशः सीएम योगी

Posted by - January 19, 2025 0
महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को प्रयागराज दौरे पर मौनी अमावस्या से पूर्व तैयारियों की समीक्षा…