ACCIDENT

बाइक से टकराकर किसान की मौत

652 0

बंथरा इलाके में मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के कारण बाइक सवार 50 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्नाव जिले के अचलगंज थानान्तर्गत किशनपुर गांव निवासी किसान रामशंकर (50) मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे दुबई से आ रहे अपने बेटे को लेने बाइक से सरोजनीनगर स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट आ रहा था।

अखिलेश के खिलाफ मुकदमे को वापस लेने की मांग

तभी बंथरा में कानपुर रोड पर बनी स्थित सई नदी पुल के पास उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में राम शंकर बुरी तरह घायल हो गया। इस दौरान पीछे से आ रहे उसके दामाद ने रामशंकर को गंभीर हालत में लहूलुहान पड़ा देख उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राम शंकर को पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Post

घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम

घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम

Posted by - March 11, 2021 0
बीते पांच मार्च को गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सठवारा गांव हुई मारपीट में घायल हुए अंजनी द्विवेदी की बुधवार की…