gadgets

गैजेट्स के प्रति आकर्षण पिछले कुछ सालों में हुआ कम

1718 0

चंद्रभूषण

गैजेट्स (gadgets) के प्रति आकर्षण पिछले कुछ सालों में कम हुआ है। ऐसे लोग आज भी हैं जो किसी मित्र को अपने दो जेनरेशन पुराने आईफोन से ललचाने के लिए पचीस-पचास किलोमीटर दूर चले जाते हैं। लेकिन लेटेस्ट चीजें खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच देने का इरादा जाहिर करने वाली जो छटपटाहट लोगों में कुछ साल पहले दिखती थी, अभी काफी कम नजर आती है। या तो लोगबाग खरीदारी से छक गए हैं, या नई चीजें आम दायरे में आनी बंद हो चुकी हैं।

दिल्ली-एनसीआर के परिचित पुलिसकर्मी पूछने पर बताते हैं कि इस इलाके में मच्योरिटी के लेवल तक पहुंचे ज्यादातर चोर-उचक्कों ने अपना काम मोबाइल चुराने से शुरू किया था। सदी के शुरुआती आठ-दस साल इस मामले में आदर्श थे। लोग हर साल फोन बदलते थे और छह महीने में वह चोरी हो जाए तो चोर को धन्यवाद देते थे, लेकिन यह किस्सा पुराना हुआ। बाजार में चीनी फोनों का बोलबाला होते ही चोरों ने यह लाइन छोड़ दी।

चीजों के प्रति चरम आकर्षण के दो दौर मेरे देखे हुए हैं। पहले का संबंध राजीव गांधी के प्रधानमंत्री बनने से है। 1984 में इलाहाबाद जाने से पहले मैंने टीवी एक-दो बार झटके में ही देखा था। चित्रहार और इतवार का सिनेमा। लेकिन पांच साल बीतते न बीतते यह शादियों की जरूरी मांग बन गया। विनोदी स्वभाव के अपने एक सुहृद को मैंने बेटे की शादी में टीवी के लिए गिड़गिड़ाते देखा। उसके बाद गुजरे तीस वर्षों में उनके किसी भी मजाक पर मुझे हंसी नहीं आई।

उर्मिला मातोंडकर बनीं शिवसैनिक, उद्धव ठाकरे ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

गांव के इतिहास में सबसे ज्यादा दहेज वसूलने का रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में उन्होंने लड़की वालों से पूरी रकम नकद गिना ली थी, लेकिन विवाह संपन्न होते ही उन्हें लगा कि टीवी नहीं लिया तो शादी किस काम की। नतीजा यह कि समधी के सामने झोली फैला दी। वे एक समृद्ध, नौकरीपेशा किसान थे। चाहते तो टीवी अपनी टेंट से भी खरीद सकते थे। लेकिन कुछ खरीदने के लिए बैंक जाने का कलेजा तब कम लोगों के पास हुआ करता था।

दूसरे दौर का जिक्र फोन के हल्ले में आ चुका है। जब बैंकों के कर्जे सस्ते हुए, मामूली चीजों की खरीद में भी ईएमआई का चलन चल पड़ा और अमेरिका-यूरोप में बनने वाले सामान अगले ही दिन आम हिंदुस्तानी का दरवाजा खटखटाने लगे। इंसान का जो अहं उसे बाजार का गुलाम बनने से रोकता था, अचानक उसके सामने सनकी घोषित हो जाने का खतरा पैदा करने लगा।

फ्रायड की भाषा में कहें तो उसका पशु व्यक्तित्व ‘इड’ उसके ‘इगो’ पर छा गया। ऐसे में उसकी विचारधारा और आदर्शों का, ‘सुपरइगो’ क्या हुआ? व्यक्तिगत स्वार्थ और सामुदायिक घृणा पर आधारित राजनीति का दबदबा इसका जाहिर पहलू है। पोशीदा पहलुओं पर जाऊं तो मुझे अपने उन साथियों के बारे में बात करनी होगी, जो आकांक्षा और आदर्श का संतुलन साधने में जरा सा चूक गए। फिर या तो वे भ्रष्ट सिस्टम के अंग बने, या उनके पंखे से लटकने की खबर आई। इस तलवार की धार अब कुंद पड़ रही है, गनीमत है।

Related Post

CM Dhami participated in the “Save Himalaya Campaign-2025” program

हिमालय के संरक्षण के लिए विकास के साथ पर्यावरण का संतुलन जरूरी: मुख्यमंत्री

Posted by - September 9, 2025 0
मसूरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को मसूरी रोड स्थित एक होटल में हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा…
रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

Posted by - March 30, 2021 0
विभूतिखण्ड क्षेत्र में विराजखण्ड स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में सोमवार सुबह तकरीबन 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार  जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक के पास से निकले। झाड़ियों के पास महिला का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर विभूतिखण्ड पुलिस पहुंची। आस पड़ोस के लोगों की मदद से महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। शिनाख़्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला विक्षिप्त बताई जा रही है। इसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी। वहीं, प्रयत्क्षदर्शियों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए उसकी फोटो शहरी और ग्रामीण इलाकों समेत आस पड़ोस के जनपदों के थानों में भेजी गई है। हाल में थाना क्षेत्रों से लापता हुई महिलाओं का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है। सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत उनके परिवारीजनों को सूचना दी जा रही।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं,72 घण्टे तक शव को मच्युर्री में रखा जाएगा। शिनाख्त न होने पर 72 घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस उनका अंतिम संस्कार कराएगी।…
CM Dhami

धामी ने गैरसैंण में बद्रीनाथ मास्टर प्लान सहित अन्य विकास कार्यों की ली जानकारी

Posted by - November 19, 2024 0
चमोली/गैरसैंण। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) दो दिवसीय गैरसैंण के दौरे पर हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ मास्टरप्लान…