तम्मना भाटिया

स्वयंवर से जुड़े सवाल पर तम्मना का मजेदार जवाब, इन तीन सुपरस्टारों का लिया नाम

838 0

एंटरटेनमेंट डेस्क। आज के समय में स्वयंवर किया जाना न सिर्फ बॉलीवुड की दुनिया तक ही सिमित है बल्कि ऐसा होना सभी के लिए आम बात हो गयी है। नेशनल टीवी पर कई सितारों का स्वयंवर रचा चुका हैं। लेकिन जब इस बारे में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया से पूछा गया तो उन्होंने इसका बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया से पूछा गया कि अगर कभी उनका स्वयंवर होता है तो वे कौन से तीन सुपरस्टार एक्टर्स हैं जिन्हें वे अपने स्वयंवर में देखना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब के साथ ही एक बार फिर जाहिर हो गया है कि तमन्ना, ऋतिक रोशन की फैन हैं।

बेटी नीसा की ट्रोलिंग पर मां काजोल का जबरदस्त जवाब, कहा- ‘भगवान का शुक्र है’

तमन्ना ने अपने स्वयंवर में शामिल होने वाली अभिनेताओं के लिए ऋतिक रोशन, विक्की कौशल और प्रभास का नाम लिया। तमन्ना के इस जवाब के बाद से एक बार फिर साफ हो गया है कि तमन्ना ऋतिक की बड़ी फैन हैं।

वहीं तमन्ना ने बताया कि जब कुछ वक्त पहले वो ऋतिक से मिली थीं तो उन्होंने बताया था कि वो उनकी बहुत बड़ी फैन हैं। वहीं उस वक्त तमन्ना ने ऋतिक के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई थी। बता दें कि तमन्ना और ऋतिक की वो तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

Related Post

स्मृति ईरानी

देश के बेहतर नेतृत्व से कांग्रेस पूछती है सवाल, जवाब तो 70 साल का खुद दे : स्मृति ईरानी

Posted by - December 8, 2019 0
गिरिडीह। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को गिरिडीह के धनवार स्थित डोरंडा पहुंची। डोरंडा में स्मृति ईरानी ने कहा कि…