पहलवान की हत्या के मामले में Susheel Kumar गिरफ्तार

1059 0

ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाले कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार (Susheel Kumar) और एक अन्य व्यक्ति को छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की कथित हत्या के सिलसिले में रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने रविवार को बताया कि सुशील कुमार (38) (Susheel Kumar ) और उनके सहयोगी अजय उर्फ सुनील (48) को मुंडका से गिरफ्तार किया गया।

इससे पहले पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे सुशील (susheel kumar) की गिरफ्तारी में मददगार साबित होने वाली सूचना मुहैया कराने वाले को एक लाख रुपए और अजय से जुड़ी जानकारी देने वाले को 50,000 रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की थी।

सुशील कुमार (Susheel Kumar) और कुछ अन्य पहलवानों द्वारा चार मई की रात को राष्ट्रीय राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से की गयी मारपीट में सागर राणा की मौत हो गयी थी, वहीं सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गये।

Related Post

CM Dhami

धामी ने डा.चौधरी को किया सम्मानित

Posted by - May 19, 2023 0
हरिद्वार। मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने प्रोफेसर (डा.) नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय को उत्कृष्ट कार्यों…