Drug inspector

ड्रग इंस्पेक्टर के घर पर सर्विलांस विभाग की छापेमारी, कैश जब्त

374 0

पटना: पटना (Patna) में ड्रग इंस्पेक्टर (Drug inspector) जितेंद्र कुमार के आवास पर शनिवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में सर्विलांस विभाग ने छापेमारी करके बड़ी कार्रवाई की। ड्रग इंस्पेक्टर (Drug inspector) के कब्जे से भारी मात्रा में नकदी जब्त की है, इतने रूपये थे की इसे गिनने में घंटो लग गए। डीएसपी निगरानी विभाग सुरेंद्र कुमार मौर ने बताया कि नकदी के अलावा अधिकारियों को कई संपत्तियों के दस्तावेज, भारी मात्रा में सोना-चांदी और चार लग्जरी कारें भी मिली हैं।

अधिकारी ने बताया, ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवास पर शनिवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग की एक टीम ने छापेमारी करके भारी मात्रा में नकदी, कई जमीन के कागजात, सोना, चांदी और चार लग्जरी कारें बरामद किये है। वीडियो में अधिकारी टेबल और बेड पर रखे 100 से 2,000 रुपये के नोटों के बंडलों को गिनते नजर आ रहे हैं।

आज के दिन क्यों मनाया जाता है विश्व ड्रग दिवस?

Related Post

CM Dhami

सनातन पर स्टालिन का बयान उनकी घटिया मानसिकता का प्रतीक : धामी

Posted by - September 4, 2023 0
देहारादून। सनातन पर आईएनडीआईए गठबंधन के एक सदस्य के घटिया बयान देने को इसे राजनीतिक गठबंधन की मानसिकता का प्रतीक…