रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2

सनी लियोनी धमाके को तैयार, रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 लॉन्च

2193 0

नई दिल्ली। वर्ष 2019 की शुरुआत में इंटरनेट सेंशेशन बनीं सनी लियोनी साल का समापन भी शानदार तरीके से करने जा रही हैं। उनकी वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 का दूसरा सीजन मुंबई में गुरुवार को लॉन्च हो गया। सनी लियोनी के प्रशंसकों की तादाद इतनी ज्यादा है कि उनका हर ऑन लाइन शो या सीरीज सुपरहिट हो ही जाता है।

सनी लियोनी ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि मेरे चाहने वाले इतने सहायक हैं। हर साल यह मेरे लिए चुनौती रहती है कि अगर मैं आग हूं । तो मेरे फैंस मेरे लिए उस आग का ईंधन हैं। मैं उनसे उतना ही प्यार करती हूं जितना वह मुझसे करते हैं और यह प्यार हमेशा रहेगा।

बता दें कि सनी लियोनी का पूरा ध्यान इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर है। वह कहती हैं कि मैं उस जगह से प्यार करती हूं जहां अब यह इंडस्ट्री है। यह इंडस्ट्री पूरी तरह से हुनर का सम्मान करती है और इसमें लोगों का मनोरंजन करने की पूरी क्षमता है। अपने पति डैनियल और अपनी पूरी टीम के साथ मैं लगातार अपने काम में संतुलन बिठाने की कोशिश करती रही हूं।

अपने पूरे साल अनुभव के बारे में सनी लियोनी कहती हैं कि यह साल मेरे लिए अब तक का सबसे व्यस्त साल रहा। मैं इसे काम करने वाला साल भी बोल सकती हूं। इस साल का काम अगले साल पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि इस साल बहुत सी अच्छी चीजें घटित हुई हैं।

Related Post

ओडिशा में कोरोना वायरस का मरीज

ओडिशा से मिला कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

Posted by - March 16, 2020 0
भुवनेश्वर। पूरे दुनिया में हाहाकार मचाने वाला कोरोना वायरस देश के भी कोने-कोने तक अपना दस्तक दे रहा है। इस…
रणदीप सुरजेवाला

अनुसूचित जाति के युवक को जिंदा जलाने पर सरकार चुप क्यों? -रणदीप सुरजेवाला

Posted by - September 17, 2019 0
नई दिल्ली। हरदोई जिले में एक अनुसूचित जाति के युवक को जिंदा जलाने की घटना को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप…

फिल्म कीप सेफ डिस्टेंस का ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च ,15 नवंबर को ऑल इंडिया रिलीज

Posted by - November 6, 2019 0
हाल ही में मुंबई के रेड बल्ब स्टूडियो में फिल्म कीप सेफ डिस्टेंस का ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च किया गया…