Sunil Yadav

सुनील यादव ने नगर सुशोभन अभियान के तहत सीतापुर का किया निरीक्षण

309 0

सीतापुर। स्वच्छ भारत मिशन के उपनिदेशक सुनील कुमार यादव (Sunil Yadav) ने सोमवार को प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नगर सुशोभन अभियान के तहत नगर पालिका सीतापुर एवं नगर पंचायत सिधौली का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों निकायों में कूड़ा डंपिंग स्थल को साफ कराकर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का निरीक्षण किया। साथ ही नगरों के सौंदर्यीकरण को लेकर कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया और सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Sunil Yadav

उपनिदेशक सुनील कुमार यादव (Sunil Yadav) ने सीए सुदीप कुलश्रेष्ठ एवं ईओ नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी के साथ सबसे पहले नगर के सरोजनी वाटिका का निरीक्षण किया और पार्क में सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद एसपी आवास के पीछे गड्ढा मुक्त की गई सड़क एवं नजूल की भूमि पर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। फिर नगर पालिका द्वारा विकसित कराए गए कुमुदनी पार्क का निरीक्षण कर उसमें पौधरोपण एवं रंग रोगन कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वह तरणताल तिराहे के पास नगर सुशोभन अभियान के तहत विकसित किए गए सेल्फी प्वाइंट का जायजा लिया।

Sunil Yadav

यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ सेल्फी ली। साथ ही नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए बेहतर कार्य करने वाले एक्सट्रा सफाई गैंग के सफाई नायक राजेश संजय, सफाई कर्मी अमर सिंह, नेकीराम, राकेश, राजू, रेखा, दीपा, विमला, जितेंद्र, माली आशाराम, दिनेश राठौर, मोहिउद्दीन, तुफैल अहमद को माला पहनाकर सम्मानित किया।

Sunil Yadav

उपनिदेशक सुनील कुमार यादव (Sunil Yadav) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा को सीतापुर में कराए गए कार्यों की जानकारी दी।

इसके बाद उपनिदेशक ने बट्सगंज स्थित कान्हा गौआश्रय स्थल, पुराना सीतापुर स्थित एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया और ईओ द्वारा कराए गए कार्यों की प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जिले के सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन के कार्योंकी निकायवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर नगर पालिका के अवर अभियंता राघवेंद्र सिंह, राकेश मिश्रा, विकास कपूर समेत अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

Sunil Yadav

सिधौली में निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएं

कस्बे में नगर पंचायत द्वारा कूड़े के ढेर हटाकर सौंदर्यीकरण कार्योंका नगर विकास विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुनील यादव (Sunil Yadav)  ने निरीक्षण किया। प्रदेश सरकार द्वारा गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स के स्थान पर सौंदर्यीकरण कर इन स्थानों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए आराम स्थल,सेल्फी प्वाइंट,नेकी की दीवार आदि स्थापित किए जाने की योजना है।

Sunil Yadav

उपनिदेशक ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने बनाए गए सेल्फी प्वाइंट, बस स्टॉप के सामने बनाए गए सेल्फी प्वाइंट, एमआरएफ सेंटर व गौशाला का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Sunil Yadav

इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजीव कुमार, अधिशाषी अधिकारी बबलू कुमार, अवर अभियंता सुशील शर्मा, लिपिक बीनू भास्कर व प्रशांत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Post

Handicrafts

स्वदेशी की नई उड़ान, योगी सरकार में हस्तशिल्प को वैश्विक पहचान

Posted by - November 18, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की समृद्ध कला, हस्तशिल्प (Handicrafts) और पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी…
CM Yogi

सत्ता के समय हरियाणा में हर माफिया कांग्रेस के शागिर्द थेः सीएम योगी

Posted by - September 28, 2024 0
फरीदाबाद/महेंद्रगढ़/यमुनानगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शनिवार को हरियाणा के चुनावी दौरे पर रहे। यहां की रैलियों में मतदाताओं से…
CM Yogi worshiped in Kashi Vishwanath

6 साल में बाबा विश्वनाथ के दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाई 100 बार हाजिरी

Posted by - March 18, 2023 0
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन पूजन किया। इसके…