died

छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

696 0
चिनहट के पपनामऊ में इलाके के एक निजी हॉस्टल में रविवार को बी फार्मा सेकंड ईयर छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि उसेेे फौरन इलाज के लिए डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के मुताबिक, मृतक युवक प्रभाकर उपाध्याय स्थानीय इलाके में स्थित गोयल इंस्टिट्यूट में बी फार्मा सेकंड ईयर का छात्र था। साथ ही पपनामऊ इलाके में स्थित एक निजी हॉस्टल में रहता था। रविवार शाम करीब 4:00 बजे अपने कमरे में पढ़ रहा था। इस दौरान उसके अन्य दोस्त भी मौजूद थे। पुलिस के अनुसार, युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आस-पास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह नीचेेे गिर गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक महाराजगंज जनपद का रहने वाला बताया जा रह है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक का करीब दो सााल पहले हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। साथ ही उसका डॉक्टरों की रेख देख में इलाज चल रहा था। फिलहाल, पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। साथ ही मामले की गहनता सेेे जांच पड़ताल के दावे कर रही है।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही मौत का स्पष्ट कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। बावजूद इसके लोगों से पूछताछ की गई है।

Related Post

सरकार के दावे को गुरुद्वारा ने किया खारिज, कहा- इतनी कमी थी कि हमने ‘ऑक्सीजन का लंगर’ लगाया

Posted by - July 23, 2021 0
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी मौत नहीं हुई है,…
Investor

बेंगलुरु के उद्यमी बोले, योगी राज में बदल रहा है उप्र, रोजगार की असीम संभावनाएं

Posted by - January 23, 2023 0
बेंगलुरु। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP GIS) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के दिशानिर्देश में देश के अलग…