शेयर बाजार

शेयर बाजार : कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी निवेशकों की नजर

895 0

मुंबई। पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में रही तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी। बीते सप्ताह प्रमुख सूचकांकों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही।

आने वाले सप्ताह में कई दिग्गज कंपनियों के पहली तिमाही के परिणाम आने हैं

आने वाले सप्ताह में कई दिग्गज कंपनियों के पहली तिमाही के परिणाम आने हैं। मंगलवार को एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान यूनिलिवर के परिणाम आने हैं। बुधवार को बजाज ऑटो और एलएंडटी तथा शुक्रवार को एशियन पेंट्स और आईटीसी के वित्तीय परिणामों की घोषणा होनी है। इन सबका असर बाजार पर देखा जायेगा। विदेशी बाजारों में हो रही हलचल और देश में कोविड-19 की स्थिति भी बाजार की चाल को प्रभावित करेगी।

सिल्वर स्क्रीन पर दीपिका और प्रभास की जोड़ी आ सकती है नजर

बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 425.81 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की चढ़कर 37,020.14 अंक पर पहुंच गया

बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 425.81 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की चढ़कर 37,020.14 अंक पर पहुंच गया। मंगलवार को छोड़कर शेष चारों कारोबारी दिन इसमें तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133.65 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में शुक्रवार को 10,901.70 अंक पर बंद हुआ।

मझौली कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे जबकि छोटी कंपनियों में साप्ताहिक गिरावट देखी गई

मझौली कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे जबकि छोटी कंपनियों में साप्ताहिक गिरावट देखी गई। बीएसई का मिडकैप एक प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी में 13,530.75 अंक पर रहा। स्मॉलकैप में सप्ताह के पहले चारों दिन गिरावट रही जबकि शुक्रवार को तेजी लौट आई। इन पांच दिनों में स्मॉलकैप 0.17 प्रतिशत टूटकर 12,782.53 अंक पर बंद हुआ।

Related Post

social harmony

सामाजिक समरसता को लाने के लिए संस्थान सतत प्रयत्नशील : निदेशक पवन कुमार

Posted by - January 16, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ने शानिवार को लखनऊ स्थित, बी-इन्दिरा नगर कार्यालय में मकर संक्रांति पर्व पर “सामाजिक समरसता…
CM Dhami visited Baba Kedarnath

मुख्यमंत्री ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, यात्रा व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा

Posted by - July 24, 2024 0
केदारनाथ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार प्रात: बाबा केदारनाथ (Kedarnath) के दर्शन कर जलाभिषेक किया। मंदिर दर्शन…